VIDEO: नाइट क्लब के बाहर हंगामा, युवतियों ने चलाई तलवारें, वेटर को गाड़ी के बोनट पर घसीटा

तारा ठाकुर

पंचकूला. हरियाणा के पंचकूला में सेक्टर-20 के पॉश क्लब में नाइट पार्टी के दौरान बाउंसरों और पार्टी करने वाले युवकों में जमकर लात-घुसे, डंडे और तलवारें चलीं. घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है. इस दौरान कार चालक पैसे मांगने आए वेटर को गाड़ी से घसीटता हुआ ले गया.

जानकारी के अनुसार, दो युवक-तीन युवतियों के साथ पार्टी करने आए थे. उसी दौरान बिल को लेकर वहां क्लब के संचालकों के साथ युवकों की बहस हो गई. बीच बचाव में बाउंसरों के साथ भी हाथापाई हो गई. युवकों ने कुछ युवक फोन करके बुला लिए. दो गाड़ियों में सवार करीब दर्जन भर युवकों ने डंडों तलवारों से बाउंसरों और क्लब के लोगो के ऊपर हमला कर दिया. झगड़े के दौरान युवतियां तलवारें लहराते नज़र आई.

जब झगड़ा बढ़ने लगा तो युवकों ने युवतियों के साथ मौके से भागने की कोशिश की. तब एक जयंत नामक वेटर ने गाड़ी को रोकने की कोशिश की तो गाड़ी चालक उसे गाड़ी के बोनट से घसीटते हुए ले गए. उसके बाद ब्रेक मारकर फ्रंट शीशे से लटका कर ले गए. वेटर जयंत को काफी चोट लगी और दोनों हाथों की हड्डी टूट गयी है और पैर में फैक्चर हुआ है. घायल का इलाज सेक्टर 6 हॉस्पिटल चल रहा है. घटना के दौरान मौके पर काफी गहमा गहमी देखने को मिली. इस दौरान काफी संख्या में लोग भी नजर आए. साथ ही पुलिस भी मौके पर पहुंची हुई थी. फिलहाल, पूरे मामले की जांच की जा रही है.

Tags: Chandigarh latest news, Haryana News Today, Haryana police

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *