सोनीपत. हरियाणा पुलिस लगातार नशे (Drugs Awareness) के खिलाफ युवाओं को जागरूक करने के अभियान चला रही है. शुक्रवार को सोनीपत पुलिस कमिश्नर ऑफिस के पीछे अशोका यूनिवर्सिटी में अभियान के तहत कार्यक्रम हुआ. कार्यक्रम में हरियाणा नारकोटिक्स ब्यूरो (Haryana Narcotics Bureau) के चीफ और पुलिस अधिकारी मौजूद थे. लेकिन इस दौरान भीमराव अंबेडकर लॉ यूनिवर्सिटी के छात्र ने अधिकारियों के सामने पुलिस की धज्जियां उड़ा दी. उसकी एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर वायरल हो रही है.
वीडियो में छात्र यह कहता हुआ नजर आ रहा है कि जब छात्र गांजा लेने के लिए पहुंच जाता है तो पुलिस क्यों उस सप्लायर तक नहीं पहुंच पाती. पुलिस चौकी के सामने ही नशा बिक रहा है. छात्र के सवालों ने सोनीपत पुलिस की नींद उड़ा दी.भीमराव अंबेडकर लॉ यूनिवर्सिटी के छात्र शिवांश का वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी रिपोस्ट किया है और सरकार और हरियाणा पुलिस पर सवालिया निशान खड़े किए.
शिवांश ने कहा कि यूनिवर्सिटी (Law University Sonipat) से बाहर नहीं आया-जाया सकता, लेकिन नशा तस्कर सक्रिय हैं और नशा को यूनिवर्सिटी में भिजवा देते हैं. छात्र वहां तक पहुंच जाते है, लेकिन पुलिस वहां तक नही पहुंच पाती. उधर, नारकोटिक्स ब्यूरो के डीएसपी सतीश कुमार ने बताया कि इस मामले में हमने छात्र को आश्वस्त किया है कि हम जल्द ही इस मामले में कड़े कदम उठाएंगे और स्थानीय पुलिस भी इस मामले में कारवाई की जाएगी. जल्द ही इस नशा बेचने वालो के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
वीडियो में क्या कहा
वीडियो में जैसे ही अफसर भाषण दे रहे थे तभी छात्र ने कहा कि गांजा मिलना बहुत आसान हो गया है. युवक के सवालों पर सभा में मौजूद छात्रों ने जमकर तालियां बजाई. युवक ने कहा कि आज टॉफी और लॉलीपॉप की तरह आसानी से नशा मिल रहा है. छात्र ने कहा कि चार यूनिवर्सिटी के छात्र बैठे हैं. यूनिवर्सिटी में नशा आसानी से पहुंच रहा है. चौकी के सामने ही गांजा मिल रहा है. छात्र ने सवाल किया और पूछा कि क्या यह पुलिस की नाकामी नहीं है.
.
Tags: Drugs case, Drugs mafia, Haryana news live, Haryana police
FIRST PUBLISHED : March 8, 2024, 17:09 IST