VIDEO: चेन्नई में भारी बारिश से हाल बेहाल, रेलवे प्लेटफॉर्म के वेटिंग एरिया की छत से फूटने लगा ‘झरना’

VIDEO: चेन्नई में भारी बारिश से हाल बेहाल, रेलवे प्लेटफॉर्म के वेटिंग एरिया की छत से फूटने लगा 'झरना'

Cyclone Michaung : सड़के, रेलवे स्टेशन से लेकर एयरपोर्ट तक पानी से लबालब हो गई हैं.

खास बातें

  • चेन्नई में 90 से 110 KMPH की रफ्तार से चल सकती हैं हवाएं
  • चेन्नई में SDRF और NDRF की टीमें तैनात
  • महाबलीपुरम बीच पर समुद्र का स्तर 5 फीट तक बढ़ा

चेन्नई:

चक्रवाती तूफान ‘मिगजॉम’ (Cyclone Michaung)की वजह से तमिलनाडु में रविवार से मूसलाधार बारिश हो रही है. सड़के, रेलवे स्टेशन से लेकर एयरपोर्ट तक पानी से लबालब हो गई हैं. कारें पानी में बह रही है. घरों के अंदर भी बारिश (Heavy Rainfall) का पानी भर गया है. लगातार हो रही बारिश की वजह से चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन (Chennai Central Railway Station) में भी यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. रेलवे प्लेटफॉर्म के वेटिंग एरिया की छत से बारिश का पानी टपक रहा है. भारी बारिश के कारण पहले ही चेन्नई एयरपोर्ट पर उड़ानें प्रभावित हुई हैं.

यह भी पढ़ें

सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे रेलवे स्टेशन के एक वीडियो में देखा जा सकता है कि प्लेटफॉर्म के वेटिंग एरिया के फर्श पर पानी बिखरा हुआ है. यात्री किसी तरह खुद को और अपने सामान को भीगने से बचाने की कोशिश कर रहे हैं. एक दूसरे वीडियो में रेलवे स्टेशन की दीवारों से पानी रिसता हुआ दिखाई दे रहा है.

    

भारी बारिश के कारण तूफान की वजह से अब तक 204 ट्रेनें और 70 फ्लाइट कैंसिल कर दी गई हैं. जबकि एयरपोर्ट के रनवे पर फ्लाइट का अराइवल और डिपार्चर सोमवार रात 11 बजे तक बंद है. साउथ रेलवे ने ट्रेन रद्द होने से प्रभावित सभी यात्रियों को पूरा रिफंड करने का ऐलान किया है.

IMD ने बताया कि चक्रवाती तूफान ‘मिगजॉम’ का असर ओडिशा, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और पुडुचेरी में रहेगा. आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और पुडुचेरी में आज के लिए और तेलंगाना में 5 दिसंबर के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. ओडिशा में 5 दिसंबर के लिए ऑरेंज अलर्ट है. 

बारिश की वजह से चेन्नई के अधिकांश हिस्से पानी में डूबे हुए हैं. निचले इलाकों में बाढ़ की स्थिति देखी जा रही है. सोमवार सुबह 5:30 बजे तक 24 घंटों में चेन्नई के मीनंबक्कम में 196 मिलीमीटर और नुंगमबक्कम में 154.3 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड किया गया. बारिश की वजह से चेन्नई में तीन दिनों का पब्लिक हॉलिडे घोषित किया गया है. चेन्नई के अलावा चेंगलपट्टू, कांचीपुरम, नागापट्टिनम और कुड्डालोर जिलों से भी भारी बारिश की सूचना मिली है.

हालात को देखते हुए राज्य सरकार पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. NDRF की कई टीमें तैनात की गई हैं, जो लोगों की मदद कर रही है. सरकार ने संवेदनशील इलाके में रह रहे लोगों की मदद के लिए आपदा कर्मियों को तैनात किया है. साथ ही लोगों के लिए राहत केंद्र भी बनाए गए हैं. सरकार ने प्रशासन को जरूरतमंद लोगों के लिए हर संभव मदद के पहुंचाने का निर्देश जारी किया है.

उधर, क्षेत्रीय मौसम विज्ञान के मुताबिक चेन्नई, चेंगलपट्टू और कांचीपुरम जिलों में खासतौर पर चेतावनी जारी की गई है. साथ ही लोगों से घरों से बाहर न निकलने की अपील की गई है. वहीं, पीएम मोदी भी हालात पर नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने प्रभावित राज्यों को हर संभव मदद का भरोसा दिया है.

ये भी पढ़ें:-

Cyclone Michaung: चक्रवात ‘मिगजॉम’ की चेतावनी के बीच चेन्‍नई में भारी बारिश, उड़ानें प्रभावित… रनवे बंद

Cyclone Michaung: चक्रवात ‘मिगजॉम’ की चेतावनी के बीच चेन्‍नई में भारी बारिश, उड़ानें प्रभावित… रनवे बंद



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *