
सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई घटना
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
लखीमपुर खीरी के सदर कोतवाली में तैनात एक दरोगा ने समय से चाय न मिलने पर दुकानदार को पीट दिया। आरोप है कि दरोगा ने दुकानदार को कई थप्पड़ मारे। ठेले पर रखा दूध से भरा भगोना भी फेंक दिया। घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एएसपी पूर्वी ने मामले की जांच सीओ सिटी को सौंपी है।
मामला 20 फरवरी की सुबह करीब सवा 10 बजे का बताया गया है। सदर कोतवाली के समीप राहुल नाम का युवक चाय की दुकान लगाता है। उसकी दुकान पर एक दरोगा ने दो चाय का ऑर्डर भेजा था। सुबह का समय होने के चलते दुकानदार दूध गर्म कर रहा था।
राहुल ने बताया कि कोतवाली से एक होमगार्ड उसके पास आया था और चाय का आर्डर देकर चला गया था। उस वक्त दूध गर्म हो रहा है। इसलिए कुछ देर हो जाने की बात भी बताई थी। राहुल ने बताया कि चाय ले जाने में देरी होने से गुस्साए दरोगा ने उसके साथ मारपीट की। इतना ही नहीं दूध से भरे भगोने को भी गिरा दिया।
दुकानदार के मुताबिक भगोने में करीब 28 लीटर दूध था। पिटाई करने और दूध फेंकने का घटनाक्रम वहां एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया। एएसपी पूर्वी पवन गौतम ने मामले की जांच के लिए सीओ सिटी को निर्देश जारी किए हैं। आरोपी दरोगा का नाम रमाकांत तिवारी बताया जा रहा है।