VIDEO: खेत में घुस आया भारी-भरकम दैत्य, लोगों को देखते ही खोला जबड़ा, उड़े होश

श्योपुर. मध्य प्रदेश के श्योपुर के सियापुरा गांव में 19 नवंबर की सुबह-सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब 5 फीट का मगरमच्छ खेत में घुस गया. डरे ग्रामीण बड़ी देर तक उसे देखते रहे. देखते ही देखते उसे देखने भीड़ इकट्ठा हो गई. इस बीच कुछ लोगों ने हिम्मत दिखाकर मगर की पूछ को रस्सी से पकड़ लिया. इसके बाद गांववालों ने वन विभाग की टीम को इसकी सूचना दी. सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. टीम ने सुबह 10 बजे पार्वती नदी में छोड़ दिया. जब तक मगरमच्छ को छोड़ा नहीं गया, तब तक गांव में कौतूहल का माहौल बना रहा.

गांववालों ने बताया कि सुबह कुछ लोग खेतों के आसपास टहल रहे थे. इस बीच वे कुछ आगे गए तो उन्होंने देखा कि एक विशाल मगरमच्छ खेतों में बैठा हुआ है. ये देखकर उनके होश उड़ गए. गनीमत रही कि उस वक्त कोई खेत में नहीं था. गांववालों ने तुरंत एक शख्स को भेजकर आसपास के घरों में खबर भेजी. खबर लगते ही खेत के आसपास रहने वाले तुरंत बाहर निकल आए. गांववालों के मुताबिक, बड़ी देर तक किसी को नहीं सूझा कि आखिर मगरमच्छ का क्या किया जाए, उसे निकाला जाए.

ग्रीमाणो ने हिम्मत दिखाकर मगर की पकड़ी पूंछ
इस बीच कुछ ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाई. उन्होंने आपस में चर्चा करके रस्सी और लाठियों का इंतजाम किया. गांववालों ने रस्सी के सहारे एक फंदा तैयार किया और जैसे-तैसे मगरमच्छ की पूंछ उसमें फंसा ली. पूंछ फंसने पर मगमच्छ ने अपना जबड़ा भी खोल लिया. इससे ग्रामीण डर गए, लेकिन हिम्मत नहीं हारी. ग्रामीण उसे बड़ी देर तक पकड़े रहे. कुछ देर बाद वन विभाग की टीम भी वहां पहुंच गई. टीम ने मगरमच्छ को पकड़ा और पार्वती नदी में छोड़ दिया.

Tags: Mp news



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *