श्योपुर. मध्य प्रदेश के श्योपुर के सियापुरा गांव में 19 नवंबर की सुबह-सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब 5 फीट का मगरमच्छ खेत में घुस गया. डरे ग्रामीण बड़ी देर तक उसे देखते रहे. देखते ही देखते उसे देखने भीड़ इकट्ठा हो गई. इस बीच कुछ लोगों ने हिम्मत दिखाकर मगर की पूछ को रस्सी से पकड़ लिया. इसके बाद गांववालों ने वन विभाग की टीम को इसकी सूचना दी. सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. टीम ने सुबह 10 बजे पार्वती नदी में छोड़ दिया. जब तक मगरमच्छ को छोड़ा नहीं गया, तब तक गांव में कौतूहल का माहौल बना रहा.
गांववालों ने बताया कि सुबह कुछ लोग खेतों के आसपास टहल रहे थे. इस बीच वे कुछ आगे गए तो उन्होंने देखा कि एक विशाल मगरमच्छ खेतों में बैठा हुआ है. ये देखकर उनके होश उड़ गए. गनीमत रही कि उस वक्त कोई खेत में नहीं था. गांववालों ने तुरंत एक शख्स को भेजकर आसपास के घरों में खबर भेजी. खबर लगते ही खेत के आसपास रहने वाले तुरंत बाहर निकल आए. गांववालों के मुताबिक, बड़ी देर तक किसी को नहीं सूझा कि आखिर मगरमच्छ का क्या किया जाए, उसे निकाला जाए.
श्योपुर.
शनिवार-रविवार की दरमियानी रात मगरमच्छ नदी से बाहर निकलकर गांव में पहुंच गया. गनीमत यह रही कि, वह किसी पर हमला कर पाता इससे पहले ग्रामीणों ने उसे देख लिया. इस वजह से कोई अप्रिय घटना नहीं हुई. बाद में ग्रामीणों ने रस्सी की मदद से मगरमच्छ को बंद दिया, वन विभाग को सूचना दी. pic.twitter.com/ZypYRMVkel— Sushil Kaushik (@SushilKaushikMP) November 19, 2023
ग्रीमाणो ने हिम्मत दिखाकर मगर की पकड़ी पूंछ
इस बीच कुछ ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाई. उन्होंने आपस में चर्चा करके रस्सी और लाठियों का इंतजाम किया. गांववालों ने रस्सी के सहारे एक फंदा तैयार किया और जैसे-तैसे मगरमच्छ की पूंछ उसमें फंसा ली. पूंछ फंसने पर मगमच्छ ने अपना जबड़ा भी खोल लिया. इससे ग्रामीण डर गए, लेकिन हिम्मत नहीं हारी. ग्रामीण उसे बड़ी देर तक पकड़े रहे. कुछ देर बाद वन विभाग की टीम भी वहां पहुंच गई. टीम ने मगरमच्छ को पकड़ा और पार्वती नदी में छोड़ दिया.
.
Tags: Mp news
FIRST PUBLISHED : November 19, 2023, 15:05 IST