ग्वालियर. मध्य प्रदेश के ग्वालियर से चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक शख्स एक महिला और एक युवती को बंदूक दिखाता नजर आ रहा है. वह युवती को गंदी-गंदी गालिया दे रहा है. इतने पर भी उसका मन नहीं भरा, तो उसने दालान में रखे बर्तन महिलाओं पर फेंकना शुरू कर दिया. बताया जाता है कि यह महिला उसकी भाभी और युवती उसकी सगी भतीजी है. महिलाओं ने उसे बार-बार मना किया, लेकिन वह नहीं माना. इस बीच उसकी भाभी ने उसकी पत्नी पर कमेंट कर दिया.
उसके बाद तो मामला और बिगड़ गया. पुलिस ने महिलाओं की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. दरअसल, मामला ग्वालियर के पिछोर थाना क्षेत्र के चिरुली गांव का है. इसमें कुत्ता भौंकने की बात को लेकर चाचा-भतीजे के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि शख्स ने युवती पर न सिर्फ पिस्टल तान दी, बल्कि गाली-गलौच भी की. घटना 3 मार्च की दोपहर डेढ़ बजे की बताई जा रही है.
इस बात पर हुआ विवाद
यहां रहने वाली आरती राणा के कुत्ते ने पड़ोस में रहने वाले उसके चाचा विक्रम राणा के बच्चों पर भोंक दिया. इस बात से नाराज विक्रम ने कुत्ते को लात मार दी. इस पर आरती ने विक्रम का विरोध किया. इसके बाद विवाद इतना बढ़ा कि विक्रम अपनी लाइसेंसी पिस्तौल लेकर आ गया. वह भतीजी आरती के परिवार के साथ गाली-गलौच करने लगा. आरती सहित महिलाओं ने विक्रम का विरोध किया तो उसने पानी के बर्तन फेंक कर हमला कर दिया.
महिलाओं ने वीडियो बनाकर पुलिस में की शिकायत
इस दौरान पीड़ित महिलाओं ने आरोपी विक्रम का पिस्टल लेकर धमकाते हुए और पानी के बर्तन फेंकते हुए वीडियो बना लिया. उसके बाद वे पुलिस के पास चली गईं. इसी वीडियो के आधार पर आरती ने पिछोर थाने में शिकायत दर्ज कराई. इस पर पिछोर पुलिस ने आरोपी चाचा विक्रम राणा के खिलाफ धारा 336 और 294 के तहत केस रजिस्टर्ड कर लिया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
.
Tags: Gwalior news, Mp news
FIRST PUBLISHED : March 6, 2024, 13:24 IST