देवास/कन्नौद. मध्य प्रदेश के देवास जिले में अजीबो-गरीब वाकया हुआ. यहां पुलिस ने एक शातिर चोर के घर दबिश दी. चोर पुलिस के डर के मारे कूलर में छिप गया. लेकिन, आखिरकार पुलिस ने ढूंढ ही निकाला. चोर का नाम अजय उर्फ कालू, पिता केशर है. वह खातेगांव के राजौर का रहने वाला है. पुलिस जब उसके घर पहुंची और कूलर के अंदर देखा तो समझाया. पुलिस ने उससे कहा कि जान से ज्यादा कोई चीज नहीं है. कूलर के अंदर बंद इस चोर का वीडियो अब वायरल हो रहा है. कन्नौद थाना प्रभारी तहजीब काजी ने बताया कि कन्नौद पुलिस टीम द्वारा 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. ये लोग स्कूलों, दुकानों में चोरियां करते थे. ये लोग मोटरसाइकिलें भी चोरी करते थे.
खातेगांव का अजय निगरानीशुदा बदमाश है. इस पर 24 मामले दर्ज हैं. हमें अन्य आरोपियों ने बताया कि अजय चोरी का माल इधर-उधर करवाता है. इस पर पुलिस की टीम उसे पकड़ने पहुंची. काजी ने कहा कि चूंकि, अजय दीवार कूदकर भागने के लिए कुख्यात है. इसलिए पुलिस ने उसके लिए पूरी घेराबंदी की. उसे पुलिस ने चारों ओर से घेर लिया. पुलिस को जब वह नहीं मिला तो पुलिस ने घर को सर्च किया. तब पता चला कि वह कूलर में जाकर छिप गया है. पुलिस ने उसे सुरक्षित बाहर निकाला और गिरफ्तार किया.
देवास/कन्नौद- शातिर चोर के घर में पुलिस की दबिश, कूलर के अंदर छुपा मिला चोर, डर के मारे जा बैठा कूलर के अंदर, पुलिस ने ढूंढ निकाला, कन्नौद पुलिस की कारवाई, चोरी का माल खरीद बिक्री करने वालों के घर पुलिस ने दबिश दी थी…! pic.twitter.com/2psg33QQSZ
— Varun Rathore (@varun74008167) September 1, 2023
चोर ने बताई कूलर में छिपने की वजह
पुलिस ने जब उससे पूछा कि इस तरह क्यों छिप रहे थे, तो उसने कहा कि कल मेरी किसी से लड़ाई हो रही थी. उसने मेरे खिलाफ पुलिस में शिकायत कर दी. इस वजह से मैं डर के मारे कूलर में छिप गया. जिस वक्त अजय कूलर से बाहर आ रहा था, उस वक्त वह डरा हुआ था. लेकिन, पुलिसकर्मियों ने उस वक्त उस पर सख्ती नहीं कि, बल्कि उसे समझाते रहे. उसके बाद पूछताछ के लिए उसे हिरासत में ले लिया.
.
Tags: Dewas News, Mp news
FIRST PUBLISHED : September 01, 2023, 12:02 IST