Video, करमा पर्व को लेकर पारंपरिक वेशभूषा में लोक नृत्य करती दिखी महिलाएं

ओम प्रकाश निरंजन/कोडरमा. प्रकृति पर्व करमा पर डोमचांच के सीएम हाई स्कूल मैदान में करमा महोत्सव का आयोजन घटवार आदिवासी महासभा की ओर से किया गया. करमा महोत्सव में महिलाएं करम डाल की पूजा कर प्रकृति और अपने भाई की रक्षा के लिए वरदान मांगा.

करम डाल में रक्षा सूत्र बांधकर अपने भाई के लंबी उम्र का वरदान मांगती ये महिलाएं करमा उत्सव मनाने में जुटी है. यूं तो समाज का हर तबका ये उत्सव मनाता है लेकिन आदिवासी समाज के लिए यह पर्व खासा महत्वपूर्ण है. कोडरमा के डोमचांच स्थित सीएम हाई स्कूल मैदान में घटवार आदिवासी महासभा की ओर से करमा महोत्सव का आयोजन किया गया. जहां पारंपरिक वेशभूषा में विधि विधान से महिलाएं करम डाल की पूजा करते दिखीं और अपने भाई की लंबी उम्र के साथ प्रकृति की रक्षा की कामना की.

भाई की लंबी आयु के बांधा रक्षा सूत्र

करमा महोत्सव को लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया, जहां स्कूली छात्राओं ने आकर्षक आदिवासी नृत्य पेश की, जबकि करमा महोत्सव में शामिल महिलाएं झूमर डांस कर खुशियां मनाते दिखीं. मांदर की थाप पर आज हर कोई प्रकृति पर्व के मौके पर झूम रहा है और नाच गाकर प्रकृति के हरे भरे रहने की कामना करते हुए भाई के लिए वरदान मांग रहा है. प्रकृति हरा भरा रहे, खेती बाड़ी अच्छी हो, इसी मनोकामना के साथ महिलाएं करम डाल की पूजा कर रही है और रक्षा सूत्र बांधकर भाई के लंबी आयु के लिए वरदान मांग रही है. कमोबेश देश के हर हिस्से में आज करमा पूजा को लेकर कुछ यही उत्साह नजर आ रहा है. करमा महोत्सव में शामिल राखी कुमारी और सीमा कुमारी ने बताया कि इस पर्व में प्राकृतिक के साथ पशुओं को भी पूजा जाता है. यह झारखंड का प्रमुख त्यौहार है. इसमें पारंपरिक तौर पर नृत्य के साथ करम डाली की पूजा करते हुए भाई के लंबी उम्र की कामना की जाती है.

.

FIRST PUBLISHED : September 25, 2023, 17:00 IST

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *