VIDEO: कड़क केके पाठक का जबरा फैन, 10 साल के बच्चे ने तारीफ में लिख डाले कई गाने

हाइलाइट्स

कड़क अधिकारी केके पाठक का गया में है 10 साल का फैन.
स्कूलों में तबले की थाप पर केके पाठक का करता है गुणगान.
बच्चों को स्कूल आने के लिए प्रेरित करता है 10 साल का शाश्वत.

गया. बिहार शिक्षा विभाग में हमेशा चर्चा में रहे के.के पाठक को आज कौन नहीं जानता है. अपने कड़क मिजाज और सख्त आदेश देने वाले अधिकारी के रूप में केके पाठक जाने जाते हैं. केके पाठक से बिहार के शिक्षा विभाग और स्कूल टीचरों में हड़कंप मचा रहता है. लेकिन, केके पाठक शिक्षा व्यवस्था में सुधार को लेकर कड़े फैसले लेने से नहीं हिचकते हैं. इन्हीं वजहों से चर्चा में रहे केके पाठक की फैन फॉलोइंग भी काफी है. गया का 10 साल का तबला वादक बच्चा केके पाठक का ऐसा ही एक फैन है. वह सरकारी स्कूलों में तबले की थाप पर गीत गाकर केके पाठक का गुणगान करता है और बच्चों को स्कूल जाने की प्रेरणा देता है.

10 साल का यह बच्चा बोधगया का रहने वाला राजेश कुमार का पुत्र 10 वर्षीय शाश्वत है. शाश्वत अपनी गीतों के माध्यम से बच्चों को प्रतिदिन स्कूल जाने को लेकर भी प्रेरणा देता है. वह बच्चों से गुजारिश करता है कि बच्चे और शिक्षक के के पाठक के निर्देशों को पालन करें. नन्हा तबला वादक शाश्वत बताता है कि केके पाठक का फैन इसलिए है कि वह हमेशा नए-नए काम कर रहे हैं और निर्देश दे रहे हैं. वह उनके निर्णयों और आदेशों को सही मानता है.

शाश्वत कहता है कि केके पाठक ने बिहार में गौरवशाली शिक्षा को वापस लाया है. वह इससे काफी प्रभावित हुआ है और इसी को लेकर उन्होंने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के पाठक पर गाने लिखे और विभिन्न मंचों पर उसे गाता है. शाश्वत अपने तबले और अपनी आवाज से के के पाठक का गुणगान करते नहीं थकता है. वह सरकारी स्कूलों में भी जाकर बच्चों और शिक्षकों को स्कूल के प्रति जागरूक करने का भी काम करता है.

बता दें कि शाश्वत खुद लिखता है और उसे गाता भी है. अपने छोटी-छोटी उंगली से तबले पर जब थाप देता है और उसकी सुरीली आवाज निकलती है तो लोग मंत्रमुग्ध हो जाते हैं. शाश्वत के स्वर और उसके तबले की थाप को स्कूलों में बच्चे ही नहीं, बल्कि शिक्षक भी बड़े गौर से सुनते हैं बल्कि खूब सराहना भी करते हैं.

Tags: Bihar viral news, Gaya news, Social Viral

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *