VIDEO : ‘उनसे बात करना और सुनना…’ टेनिस स्टार नोवाक ने की विराट कोहली की जमकर तारीफ

नई दिल्ली:

Novak Djokovic On Virat Kohli : पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली की फैनफॉलोइंग काफी अधिक है. कोई उनके खेल का फैन है, तो कोई उनकी फिटनेस से प्रभावित होता है. इस बीच सर्बिया के टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह रन मशीन विराट कोहली की जमकर तारीफ करते दिख रहे हैं. इतना ही नहीं इस वीडियो में उन्होंने ये भी बताया है कि विराट से उनकी मैसेज पर पहले बात भी हुई है….

नोवाक हैं विराट के फैन

खेल की दुनिया में विराट कोहली और नोवाक जोकोविच दोनों ही अपने-अपने गेम के उस्ताद हैं. जहां, विराट ने क्रिकेट की दुनिया में अपना नाम किया है, वहीं टेनिस में नोवाक भी किसी से पीछे नहीं हैं. अब टेनिस स्टार नोवाक ने विराट कोहली की खूब तारीफ की है. उन्होंने कहा कि, “मैं पिछले कुछ सालों से विराट कोहली से मैसेज पर थोड़ी बहुत बातें करता रहा हूं. हालांकि, अब तक हम दोनों को आमने-सामने मिलने का मौका नहीं मिला है. मैं विराट कोहली का काफी सम्मान करता हूं. साथ ही उन्होंने कहा कि विराट कोहली से बातें करना और उनकी बातें सुनना सम्मान और सौभाग्य की बात है.”

ये भी पढ़ें : IPL 2024 Captains Salary : कौन है सबसे महंगा कप्तान? यहां जान लें सभी 10 कप्तानों की सैलरी

दूसरे टी-20 से फटाफट फॉर्मेट में वापसी करेंगे Virat Kohli

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली 14 महीने बाद रविवार को टी-20 फॉर्मेट में वापसी करने वाले हैं. जी हां, कोहली ने आखिरी टी-20 मैच टी-20 वर्ल्ड कप 2022 नवंबर में खेला था. इसके बाद से ही विराट और रोहित शर्मा फटाफट फॉर्मेट से बाहर थे. मगर, अब रोहित तो इस फॉर्मेट में लौट चुके हैं और 14 जनवरी को विराट भी वापसी करेंगे. आपको बता दें, विराट ने 115 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 137.97 की स्ट्राइक रेट से 4008 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 37 अर्धशतक निकले हैं.

ये भी पढ़ें : पैर से बॉलिंग और कंधे से बैटिंग करने वाले क्रिकेटर के फैन हुए सचिन, जताई ये खास इच्छा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *