United Airlines Flight Loses Tyre: अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गुरुवार को जो हुआ किसी ने कल्पना नहीं की होगी. विमान में बैठे 235 यात्रियों की उस समय तो सांसें थम गई जब उन्हें पता चला कि जिस विमान में वे सभी बैठें हैं, उस विमान का पहिया ही निकल गया है. यह घटना यूनाइटेड एयरलाइंस की है. जब उसका पहिया ही निकल गया.
विमान ने जापान के ओसाका जाने के लिए उड़ान भरी थी. उड़ान भरने के कुछ ही सेंकड में टायर गिरने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिखाया गया है कि उड़ान भरने के कुछ सेकंड बाद विमान के बाईं ओर के मुख्य लैंडिंग गियर असेंबली के छह टायरों में से एक टूट गया.
आप भी देखें चौंकाने वाला वीडियो:-
A United Airlines jetliner bound for Japan made a safe landing in Los Angeles on Thursday after losing a tire while taking off from San Francisco. pic.twitter.com/9dKM6Qc1tp
— The Associated Press (@AP) March 8, 2024
टायर सैन फ्रांसिस्को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक पार्किंग एरिया में एक कार की पिछली खिड़की पर जा गिरा. हवाईअड्डे के प्रवक्ता डौग याकेल ने एक बयान में कहा कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ. हालांकि विमान की लॉस एंजिल्स में इमरजेंसी लैंडिंग हुई और सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं.विमान में 235 यात्री सवार थे. इसके अलावा 10 फ्लाइट अटेंडेंट और चार पायलट भी मौजूद थे.
यूनाइटेड एयरलाइंस ने कहा, “777-200 के दो मुख्य लैंडिंग गियर स्ट्रट्स में से प्रत्येक पर छह-छह टायर हैं. विमान को गिरे हुए या क्षतिग्रस्त टायरों के साथ सुरक्षित रूप से उतरने के लिए डिजाइन किया गया है.”
घटना की होगी जांच
संघीय उड्डयन प्रशासन (एफएए) ने एक बयान में कहा कि वह इस घटना की जांच करेगा. इससे पहले विमान का टायर फटने की खबरें आती रही हैं. बीते साल अगस्त में स्पाइसजेट के दिल्ली-मुंबई के एक विमान में सोमवार को हवाईअड्डे पर उतरते समय टायर फट गया था. हालांकि, किसी भी यात्री या चालक दल के सदस्य को चोट नहीं थी आई और सभी यात्री सुरक्षित उतर गए थे. यूनाइटेड एयरलाइंस ने जानकारी दी है कि 777-200 के दो मुख्य लैंडिंग गियर स्ट्रट्स में से प्रत्येक पर छह टायर हैं. विमान को लापता या क्षतिग्रस्त टायरों के साथ सुरक्षित रूप से उतरने के लिए डिजाइन किया गया है.