Video: ‘आने से उसके आए बहार….गाने पर किन्नरों के साथ जमकर नाचे MP के मंत्री

(अमित जायसवाल) खंडवा. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने एकतरफा जीत हासिल की है. पार्टी ने जितना सोचा था उससे कहीं ज्यादा उसे सीटें मिलीं. इस विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 163 और कांग्रेस को 66 सीटें हासिल हुईं. इस बीच प्रदेश के खंडवा जिले में अलग ही नजारा देखने को मिला. शिवराज सरकार में मंत्री विजय शाह एक बार फिर अपने अलग अंदाज में दिखाई दिए. उन्होंने किन्नरों के बीच जमकर ढोलक बजाया. उन्होंने न केवल ढोलक बजाया, बल्कि जमकर डांस भी किया. ये किन्नर उनकी जीत के बाद बधाई देने उनके घर गए थे. उन्हें देखकर विजय शाह भी उनके बीच बैठ गए.

मंत्री विजय शाह ने पूरे परिवार और किन्नरों से साथ जीत की जमकर खुशी मनाई. उन्होंने किन्नरों को कपड़े भी बांटे और अपने हाथ से मिठाई खिलाई. बता दें, हरसूद विधानसभा से मंत्री विजय शाह 59 हजार 996 वोट से जीते हैं. उन्होंने लगातार 8वीं बार विधानसभा चुनाव जीता है. उन्होंने कहा कि यहां तो हमने ढोलक बजाया है. लेकिन, पूरे प्रदेश में कांग्रेस की बैंड बजाई है. बता दें, इस बार चुनाव में विजय शाह को 116580 वोट मिले. कांग्रेस के सुखराम सालवे को 56584 वोट मिले. बसपा के विजय सिंह उईके को 2192 वोट मिले. निर्दलीय बिन्दयाबाई गोपीचंद पटेल को 1717 और महेन्द्र कुमार कालूराम बढ़ई को 1250 वोट मिले. 3061 लोनों ने नोटा का इस्तेमाल किया.

मकड़ाई रियासत से है शाह का नाता
खंडवा जिले की हरसूद विधानसभा से विजय शाह चुनाव लड़ते हैं. वे मकड़ाई रियासत के राज परिवार से हैं. अब वे 8वीं बार विधायक हैं. विजय शाह ने 2018 में कांग्रेस के सुखराम साल्वे को हराया था. कांग्रेस प्रत्याशी को 61607 वोट और बीजेपी प्रत्याशी को 80556 वोट मिले थे. साल 2013 के चुनाव में शाह ने कांग्रेस के सुरजभानू सोलंकी को 43 हजार से वोट से हराया था. विजय शाह को 73880 वोट मिले थे. सुरजभानू सोलंकी को 30309 वोट मिले थे. साल 2008 के चुनाव में भी शाह ने कांग्रेस की प्रेमलता कासडे को 21 हजार से ज्यादा वोटों से हराया था. शाह को इस चुनाव में 56401 वोट मिले थे. प्रेमलता कासडे को 35360 वोट मिले थे.

ये है सियासी सफर
2003 के विधानसभा चुनाव में विजय शाह ने कांग्रेस की प्रेमलता कास्ड को 14272 वोट से हराया था. विजय शाह को 56649 और प्रेमलता को 42377 वोट मिले थे. 1998 के चुनाव में शाह ने कांग्रेस के किशोरीलाल पटेल को हराया था. शाह को 47417 वोट मिले थे, जबकि पटेल को 24330 वोट मिले. 1993 के चुनाव में शाह ने कांग्रेस के मोतीलाल मनांग को 17643 वोट से हराया था. शाह को 39034 वोट मिले थे, जबकि मोतीलाल को 21391 वोट मिले थे. 1990 में शाह ने कांग्रेस के आशाराम पटेल को 18444 वोट से हराया था. विजय शाह को 31438 वोट मिले थे, जबकि पटेल को 12994 वोट मिले थे.

Tags: Assembly election, Mp news



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *