Video: आधी रात सड़कों पर लोगों ने मनाया जश्न, RCB ने जीता खिताब तो फैंस ने इस तरह से किया सेलिब्रेट

Video: आधी रात सड़कों पर लोगों ने मनाया जश्न, RCB ने जीता खिताब तो फैंस ने इस तरह से किया सेलिब्रेट

Bengaluru People on Street After: RCB ने जीता खिताब तो फैंस ने इस तरह से किया सेलिब्रेट

स्मृति मंधाना की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने जैसे ही दिल्ली कैपिटल्स को हराकर वीमेंस प्रीमियर लीग का खिताब अपने नाम किया, वैसे ही बेंगलुरु और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के फैंस ने जश्न मनाना शुरू कर दिया. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर फ्रेंचाइजी के लिए यह पहला खिताब है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की मेंस टीम अभी तक आईपीएल में एक बार भी खिताब जीतने में सफल नहीं हुई है. लेकिन वीमेंस टीम ने अपने दूसरे ही प्रयास में यह खिताब अपने नाम किया है. ऐसे में फ्रेंचाइजी के खिताब जीतते ही बैंगलोर के फैंस जो सालों से अपनी टीम को ट्रॉफी जीतते हुए देखना चाहते थे, उन्होंने जश्न मनाना शुरू कर दिया. सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो वायरल हैं, जिसमें बेंगलुरु में लोग आधी रात में सड़कों पर अपनी टीम की जीत का जश्न मना रहे हैं.

यह भी पढ़ें

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के फैंस ई साला कप नामदे स्लोगन के साथ अपनी टीम को सपोर्ट करते हैं. यह कन्नड भाषा में हैं और इसका मतलब इस बार कप हमारा है होता है. लेकिन अब बैंगलोर के फैंस का सपना सच हो गया है. समृति मंधाना ने भी खिताब जीतने के बाद कहा कि एक बयान जो हमेशा सामने आता है वह है ई साला कप नामदे. लेकिन अब यह ई साला कप नामदु है.

बात अगर मुकाबले की करें तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने अच्छी शुरूआत करने के बावजूद आरसीबी के स्पिनरों के सामने घुटने टेककर इस साल भी खिताब से चूक गयी. दिल्ली कैपिटल्स ने सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा (44 रन) और कप्तान मेग लैनिंग (23 रन) की मदद से 43 गेंद में बिना विकेट गंवाये 64 रन बनाकर अच्छी शुरूआत की. लेकिन इसके बाद टीम ने 28,781 दर्शकों के सामने महज 49 रन के अंदर सभी 10 विकेट गंवा दिये.

दिल्ली को पिछले साल टूर्नामेंट के पहले चरण में दिल्ली कैपिटल्स को फाइनल में मुंबई इंडियंस से हार मिली थी.  आरसीबी की गेंदबाजी के सामने दिल्ली कैपिटल्स बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन से 18.3 ओवर में महज 113 रन पर सिमट गयी. इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी ने धीमी शुरूआत की और कछुआ चाल से चलते हुए 19.3 ओवर में दो विकेट पर 115 रन बनाकर खिताब जीत लिया. उसकी बल्लेबाज टीम के पहले फाइनल में मैदान पर काफी दबाव में थीं लेकिन अंत में इससे निपटने में सफल रहीं. ऋचा घोष (नाबाद 17 रन, 14 गेंद, दो चौके) ने टीम के लिए विजयी चौका जड़ा. मंधाना ने 39 गेंद में 31 रन की धीमी पारी खेली और सोफी डिवाइन ने 27 गेंद में पांच चौके और एक छक्के से 32 रन का योगदान दिया. एलिसे पैरी 35 रन बनाकर नाबाद रहीं.

यह भी पढ़ें: WPL 2024: विराट कोहली ने मंधाना एंड कंपनी को किया वीडियो कॉल, RCB के चैंपियन बनने पर दिया ये रिएक्शन

यह भी पढ़ें: WPL 2024: “मैं ट्रॉफी जीतने वाली अकेली…” स्मृति मंधाना ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की जीत के बाद दिया बड़ा बयान



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *