VIDEO : अयोध्या में दिखा विराट का डुप्लिकेट, तो फैंस ने किया ऐसा, देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान

नई दिल्ली:

Virat Kohli Duplicate : 22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का भव्य कार्यक्रम हुआ. इसमें भारत के कोने-कोने से नेता, अभिनेता और खिलाड़ी भी इस पर्व में शामिल होने अयोध्या पहुंचे. राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए 92 खिलाड़ियों को आमंत्रित किया गया था. इस बीच भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली भी अयोध्या नहीं गए, लेकिन इस बीच एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आप चौक जाएंगे, क्योंकि जब विराट के डुप्लिकेट को फैंस ने देखा, तो मानो सब उनपर टूट पड़े…

Virat Kohli के डुप्लिकेट के साथ लेने लगे फोटो

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली को राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए आमंत्रित किया गया था, लेकिन वह किन्हीं कारणों से अयोध्या नहीं पहुंच सके. मगर, इस बीच एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आप भी अपना सिर पकड़ लेंगे. दरअसल, प्राण प्रतिष्ठा के बाद एक शख्स टीम इंडिया की जर्सी में अयोध्या की सड़कों पर दिखा, जिसका चेहरा काफी हद तक विराट कोहली से मिल रहा था. इसकी जर्सी पर भी विराट और 18 लिखा हुआ था. इस शख्स को देखते ही फैंस उनके साथ सेल्फी लेने के लिए पहुंच गए और देखते ही देखते वहां भीड़ जमा हो गई. गौर करने वाली बात ये भी रही कि इस दौरान विराट के डुप्लीकेट ने भी विराट जैसा एटीट्यूड बनाए रखा और सेल्फी पर सेल्फी देते नजर आए. ऐसा लग रहा था मानो वह असल का विराट कोहली हो…यह मजेदार वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. साथ ही इसपर लोगों के मजेदार रिएक्शन भी खूब वायरल हो रहे हैं. 

ये भी पढ़ें : 3 साल से सना को डेट कर रहे थे शोएब, भनक लगते ही सानिया मिर्जा ने उठाया था बड़ा कदम

2 टेस्ट मैच नहीं खेल पाएंगे विराट

विराट कोहली अयोध्या क्यों नहीं गए? इसे लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. मगर, सोमवार को प्राण प्रतिष्ठा के बाद ही बीसीसीआई ने ट्वीट शेयर करते हुए जानकारी दी कि विराट इंग्लैंड के साथ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के शुरुआती 2 मैचों का हिस्सा नहीं होंगे, क्योंकि निजी कारणों के चलते उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया है. ऐसे में अब उम्मीद जताई जा रही है कि नंबर-4 पर श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं. 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *