VIDEO: ‘अजब-गजब’ चोला पहन कर आए कांग्रेस MLA नीरज शर्मा, पुलिस ने गणतंत्र समारोह में जाने से रोका, फिर हुई भिड़ंत

फरीदाबाद. हरियाणा के फरीदाबाद में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में हंगामा देखने को मिला. परेड ग्राउंड के बाहर पुलिस ने कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा को रोक दिया. इस दौरान पुलिस और विधायक में धक्का मुक्की देखने को मिली. उन्हें बाद में समारोह जाने नहीं दिया गया.

जानकारी के अनुसार, फरीदाबाद में जिला प्रशासन की ओर से गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित किया गया. समारोह में हिस्सा लेने से विधायक नीरज शर्मा भी सेक्टर 12 पहुंचे थे. लेकिन पुलिस प्रशासन ने न सिर्फ उन्हें रोक दिया, बल्कि धक्का- मुक्की भी हुई.

अहम बात है कि विधायक नीरज शर्मा अपने विधानसभा क्षेत्र एनआईटी 86 की जन समस्याओं वाला चोला पहनकर  गणतंत्र दिवस समारोह में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे. जैसे ही विधायक नीरज शर्मा सेक्टर 12 पहुंचे, तो मुख्य द्वार पर पुलिसकर्मियों ने उन्हें भीतर जाने से रोक दिया.

पुलिस प्रशासन ने कोई भी तर्क नहीं सुना

विधायक नीरज शर्मा ने बकायदा अपना परिचय दिया और पास दिखाया. लेकिन बावजूद उन्हें भीतर जाने नहीं दिया गया. नीरज शर्मा बार-बार कहते रहे कि उनके पास आमंत्रण पत्र है. गणतंत्र दिवस समारोह देश की आन बान शान का प्रतीक समारोह है. ऐसे में उन्हें हिस्सा लेने से ना रोका जाए. पुलिस प्रशासन ने उनका कोई भी तर्क नहीं सुना और भीतर जाने से रोक दिया. शर्मा ने कहा कि उनके कपड़ों पर जय सियाराम लिखा हुआ है और स्वास्तिक अंकित है. अतः उन्हें इस समारोह में जाने से रोका जाना अनुचित है, बाद में पत्रकारों से बात करते हुए नीरज शर्मा ने कहा कि जब-जब भाजपा सरकार डरती है, तब तक पुलिस को आगे करती है.

होर्डिंग पर पोती थी कालिख

एनआईटी क्षेत्र में 86 की जन समस्याओं के निराकरण के लिए धनराशि रिलीज न होने के कारण विधायक नीरज शर्मा ने गत 17 जनवरी को चंडीगढ़ में अपने वस्त्र उतार कर दो गज कफन का कपड़ा धारण कर लिया था. इस कपड़े पर विधायक नीरज शर्मा की विधानसभा की जन समस्याओं के चित्र छपे हुए हैं और उन समस्याओं के बारे में लिखा हुआ है. उधर उनके पोस्टर पर भी तीन दिन पहले किसी ने कालिख पोत दी थी. उन्होंने पुलिस को मामले की शिकायत दी थी.

Tags: Haryana news live, Haryana News Today, Republic Day Parade

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *