Video: ‘हिंदू शादी से पहले 2-3 बीवियां रखते हैं’, सांसद बदरुद्दीन अजमल ने दिया विवादित बयान

नई दिल्‍ली. एआईयूडीएफ (AIUDF) के अध्यक्ष और सांसद बदरुद्दीन अजमल ने विवादित बयान देते हुए कहा है कि हिंदू शादी से पहले 2-3 बीवियां रखते हैं और 40 साल की उम्र में शादी करते हैं. 40 साल के बाद बच्चा पैदा करने की क्षमता कहां रहती है…उनको मुसलमानों के फॉर्मूले को अपनाकर अपने बच्चों की 18-20 साल की उम्र में शादी करा देनी चाहिए. वे जनसंख्‍या वृद्धि मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे. उनके इस बयान का वीडियो वायरल हो गया है.

सांसद बदरुद्दीन अजमल ने कहा कि हिंदू गैरकानूनी ढंग से बीवियां रखते हैं. ये लोग आजकल नया मुद्दा ले आए हैं. कौन कितनी उम्र में शादी करेगा. हिंदू 40 साल की उम्र के बाद शादी करते हैं. बदरुद्दीन अजमल ने भारतीय जनता पार्टी पर भी हमला बोला और कहा कि बीजेपी सरकार मुसलमान को हर जगह अलग-थलग करने में लगी हुई है. सरकार सिर्फ हिंदुओं को मजबूत बनाने का काम कर रही है. ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के चीफ बदरुद्दीन अजमल ने कहा कि मुसलमानों को भी मज़बूत बनना चाहिए.

Tags: Badruddin Ajmal, BJP, Hindu



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *