सेनेगल. पश्चिम अफ्रीकी देश सेनेगल की संसद में बीते दिनों हुए हंगामें की खूब चर्चा हो रही है, जहां एक महिला सांसद को थप्पड़ मारने के बाद बात इतनी बढ़ गई कि देश का संसद भवन थोड़ी देर के लिए किसी अखाड़े में तब्दील हो गया. दरअसल, बजट सत्र के दौरान हो रहे हंगामें के बीच मास्टा सैंब जो कि विपक्ष के सांसद भी हैं, सत्तारूढ़ पार्टी बीबीवाई की महिला सांसद एमी डिआए निबी के पास पहुंचे और उन्हें थप्पड़ मार दिया. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो खूब वायरल भी हुआ, जिसके बाद चारों ओर इसकी चर्चा होने लगी.
इससे पहले कि एक और सांसद महिला सांसद निबी को आगे बढ़ने से रोकते, उन्होंने सैंब पर वापस हमला बोलते हुए एक कुर्सी फेंकी. दो सांसदों के बीच हुई इस घटना के बाद अन्य सांसद भी एक-दूसरे के साथ हाथापाई पर उतर आए, इस दौरान संसद में काफी हंगामा देखने को मिला. सांसदों के बीच मारपीट, आरोप और अपमान की घटना के तुरंत बाद ही सत्र को निलंबित कर दिया गया.
A Senegalese lawmaker slapped one of his female colleagues in parliament, sparking a debate about violence against women and underscoring tensions in Senegal’s politics https://t.co/NKyrAKNoHt pic.twitter.com/i9go50MfxE
— Reuters (@Reuters) December 2, 2022
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Parliament
FIRST PUBLISHED : December 05, 2022, 23:04 IST