भोपाल. मप्र के जरूरतमंद वर्ग में एक गीत बहुत प्रचलित है.. ‘जीवन में आया है नया सवेरा, जीवन में आया है नया उजियारा, शिवराज भैया का क्या कहना..जियो लाड़ली बहना.’ यह गीत दरअसल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की लाड़ली बहना योजना के लिए बना है, जिसमें अब हर महीने वंचित वर्ग की महिलाओं को 1250 रुपए दिए जाएंगे. ऐसी ही एक ‘लाड़ली बहना’ छतरपुर जिले से लगभग 400 किलोमीटर पैदल चलकर राजधानी भोपाल पहुंची और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को राखी बांधी. दरअसल लाड़ली बहना योजना में हर महीने महिलाओं के खाते में एक हजार रुपए देना शुरू करने पर विमला बाई भैया शिवराज का आभार व्यक्त करना चाहती थीं.
लाड़ली बहना योजना से खुश होकर छतरपुर में ईंट भट्टे पर काम करने वाली विमला प्रजापित और उनके पति हरि 15 अगस्त को भोपाल पहुंचने के लिए पैदल रवाना हुए थे. वे 29 अगस्त को भोपाल पहुंचे थे. यहां विमला मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को राखी बांधने के लिए सीएम हाउस पहुंचीं तो उन्हें बाहर ही रोक दिया गया. काफी समझाने के बाद भी उनकी एक नहीं सुनी गई. निराश होकर वे रात को घर लौट रही थीं लेकिन तभी एक युवक ने कहा कि रुक जाओ हो सकता है तुम्हारी बात मुख्यमंत्री तक नहीं पहुंची हो और वे कल (रक्षाबंधन पर) राखी बंधवा लें.
आज रक्षाबंधन के पावन अवसर पर 400 कि.मी. से अधिक की पदयात्रा कर भोपाल पहुँची लाड़ली बहन विमला से भेंट कर हृदय भाव विभोर हो गया।
बहन ने लाड़ली बहना योजना हेतु आभार प्रकट करने के लिए छतरपुर से भोपाल तक पदयात्रा का संकल्प लिया था, जो आज पूरा हुआ।
जब मैंने बहन से पूछा कि तुम पैदल… pic.twitter.com/EoNdofEVg7
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 30, 2023
सच हुआ बहन का सपना
अगले दिन जब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को विमला बाई के बारे में पता चला तो उन्होंने उनके बारे में पता कराया. सूचना मिलने पर विमला और हरि सीएम हाउस पहुंचे तो पूरे सम्मान के साथ उनका स्वागत किया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने विमला से राखी बंधवाई तो उसकी आंखों से खुशी के आंसू छलक प ड़े. उन्होंने कहा कि इतनी दूर से पैदल चलकर जो दर्द हुआ था वो सब दूर हो गया है. राखी बंधवाने के बाद सीएम ने विमला को उपहार में 25 हजार रुपए का चेक, साड़ी, मिठाई दी. इसके साथ ही विमला को अन्य शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए.
शिवराज बोले, बहन के संकल्प और प्रेम के आगे नतमस्तक हूं
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि ‘400 किमी दूर से पदयात्रा कर भोपाल पहुंची लाड़ली बहन विमला से भेंटकर हृदय भाव विभोर है. जब मैंने बहन से पूछा कि तुम पैदल क्यों आईं तो उनका उत्तर था कि भाई के प्रति मन में जो भावना तथा खुशी थी, उसे पैदल चलकर ही व्यक्त करना था. सचमुच बहनें ममता की मूरत होती हैं. बहन विमला के इस संकल्प तथा प्रेम के आगे नतमस्तक हूं. उन्होंने कहा कि मैं भी बहन के घर जरूर जाऊंगा.’
.
Tags: Mp news, Shivraj singh chouhan
FIRST PUBLISHED : August 31, 2023, 17:05 IST