नई दिल्ली. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) दूसरे वनडे मैच के दौरान चोटिल हो गए हैं. उन्हें अस्पताल ले जाया गया है. दूसरे वनडे में कैच लेने के दौरान वे घायल हो गए. सीरीज में टीम इंडिया 0-1 से पीछे चल रही है. मैच में तेज गेंदबाज कुलदीप सेन भी नहीं खेल रहे हैं. वे भी चोटिल हैं. सीरीज में बने रहने के लिए भारतीय टीम को यह मैच जीतना जरूरी है. 2015 में बांग्लादेश में दोनों टीमों के बीच अंतिम सीरीज खेली गई थी, तब मेजबान बांग्लादेश को 2-1 से जीत मिली थी.
मैच का दूसरे ओवर तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज डाल रहे थे. चौथी गेंद पर बल्लेबाज अनामुल हक के बल्ले से गेंद लगकर दूसरी स्लिप में गई. रोहित इस पर कैच नहीं पकड़ सके और उनकी उंगली से खून निकलने लगा. इसके बाद वे मैदान से बाहर चले गए. चोट कितनी गहरी है. इसकी जांच के लिए उन्हें अस्पताल भेजा गया है. रोहित मैच में बतौर ओपनर उतरते हैं. हालांकि पहले मैच में वे कुछ खास खेल नहीं दिखा सके थे.
pic.twitter.com/SoOLqQYLn1#RohitSharma
— Shivam Rajvanshi (@social_timepass) December 7, 2022
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bangladesh, India vs Bangladesh, Rohit sharma, Team india
FIRST PUBLISHED : December 07, 2022, 12:25 IST