VIDEO: रोहित शर्मा पहुंचे अस्पताल, दूसरे वनडे के दौरान हादसा, जानें पूरी डिटेल

नई दिल्ली. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) दूसरे वनडे मैच के दौरान चोटिल हो गए हैं. उन्हें अस्पताल ले जाया गया है. दूसरे वनडे में कैच लेने के दौरान वे घायल हो गए. सीरीज में टीम इंडिया 0-1 से पीछे चल रही है. मैच में तेज गेंदबाज कुलदीप सेन भी नहीं खेल रहे हैं. वे भी चोटिल हैं. सीरीज में बने रहने के लिए भारतीय टीम को यह मैच जीतना जरूरी है. 2015 में बांग्लादेश में दोनों टीमों के बीच अंतिम सीरीज खेली गई थी, तब मेजबान बांग्लादेश को 2-1 से जीत मिली थी.

मैच का दूसरे ओवर तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज डाल रहे थे. चौथी गेंद पर बल्लेबाज अनामुल हक के बल्ले से गेंद लगकर दूसरी स्लिप में गई. रोहित इस पर कैच नहीं पकड़ सके और उनकी उंगली से खून निकलने लगा. इसके बाद वे मैदान से बाहर चले गए. चोट कितनी गहरी है. इसकी जांच के लिए उन्हें अस्पताल भेजा गया है. रोहित मैच में बतौर ओपनर उतरते हैं. हालांकि पहले मैच में वे कुछ खास खेल नहीं दिखा सके थे.

Tags: Bangladesh, India vs Bangladesh, Rohit sharma, Team india



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *