Video: राहुल ने लालू से सीखी मटन की सीक्रेट रेसिपी, ‘राजनीतिक मसाले’ पर की बात

नई दिल्ली. विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की मुंबई में हुई तीसरी बैठक के एक दिन बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के साथ हुई एक खास मुलाकात का वीडियो यूट्यूब पर शेयर किया है. इस वीडियो में राहुल गांधी और लालू प्रसाद एक साथ मटन बनाते हुए दिख रहे हैं. इस दौरान लालू प्रसाद ने कांग्रेस सांसद को अपने हाथ का बना मटन खिलाने के साथ ‘राजनीतिक मसाला’ का मतलब समझाते हुए कहते हैं कि नेता को संघर्ष करना चाहिए और अन्याय के खिलाफ लड़ना चाहिए.

राज्यसभा सांसद और लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती के दिल्ली स्थित आवास पर राहुल गांधी के लिए लालू प्रसाद ने मटन बनाया. राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर इस वीडियो की झलक शेयर करते हुए लिखा कि ‘लोकप्रिय नेता लालू जी से उनकी सीक्रेट रेसिपी और ‘राजनीतिक मसाले’ पर दिलचस्प बातचीत हुई.’

इस वीडियो में आरजेडी सुप्रीमो यह कहते हैं कि उन्होंने यह मटन बिहार से मंगवाया है. वहीं राहुल गांधी पूछते हैं कि आपने पहली बार खाना बनाना कब सीखा? इस पर लालू प्रसाद ने जवाब दिया, ‘छह-साल की उम्र से खाना बनाना सीखा. मेरे भाई लोग पटना में काम करते थे, उनके साथ आया, वहीं पर हमने सीखा.’

वीडियो में लालू प्रसाद यह भी कहते हैं कि बिहार के पकवानों के अलावा वह थाई फूड पसंद करते हैं. इसके बाद राहुल गांधी कहते हैं कि वह लालू प्रसाद के राजनीतिक ज्ञान का बहुत सम्मान करते हैं.

वहीं लालू प्रसाद से राहुल गांधी पूछते हैं कि ‘राजनीतिक मसाला’ क्या होता है. इस पर लालू प्रसाद ने जवाब दिया, ‘राजनीतिक मसाला होता है कि संघर्ष करिये. कहीं अन्याय देख रहे हैं, तो उसके खिलाफ लड़ाई लड़िए.’

राजद प्रमुख ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि राजनीतिक भूख मिटती नहीं है, इसलिए भाजपा के लोग नफरत फैलाते हैं. इस पर राहुल गांधी उनसे यह भी पूछते हैं कि उनके लिए क्या सुझाव है? इसके जवाब में लालू ने राहुल गांधी से कहा, ‘मेरी राय है कि आपके पिता, दादा-दादी ने देश को नई राह दिखाई थी, उसे भूलना नहीं है.’

वीडियो में राहुल गांधी कहते हैं कि देश से नफरत को मिटाना है. वीडियो के मुताबिक, कांग्रेस नेता अपनी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा के लिए भी लालू के हाथ का बना मटन लेकर गए. (भाषा इनपुट के साथ)

Tags: Lalu Prasad Yadav, Rahul gandhi, Viral video



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *