भोपाल. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भाषण का एक वीडियो जारी किया है. इसमें उन्होंने महिलाओं की क्षमता बताई है. उन्होंने कहा है, ‘महिलाओं में वो क्षमता है कि अगर कोई भी काम आप पुरुष को दे दो और वही काम आप महिला को दे दो, तो कम से कम तीन गुणा ज्यादा अच्छा काम महिलाएं कर सकती हैं. महिला घर के अंदर सहभागिता, योगदान, आने वाली पीढ़ी में सिद्धांत-मूल्य स्थापित करने का काम, ये सब काम घर के अंदर पुरुष नहीं करता, महिला करती है. बचपन में पूजा-पाठ हमें अपनी माता सिखाती थी. महिलाओं में नेतृत्व की क्षमता है.’
इसके साथ ही उन्होंने यह भी ट्वीट किया कि ग्वालियर हवाईअड्डे के आगामी टर्मिनल भवन की आधारशिला अक्टूबर 2022 में रखी गई थी और मैं विश्वास दिलाता हूं कि यह टर्मिनल भवन 2023 के अंत तक, 15 महीने की अवधि में तैयार होकर भारत के इतिहास में सबसे कम समय में बनने वाले टर्मिनल भवन के रूप में स्थापित होगा.
महिलाओं में वो क्षमता है कि अगर कोई भी काम आप पुरुष को दे दो और वही काम आप महिला को दे दो, तो कम से कम तीन गुणा ज़्यादा अच्छा काम महिलाएं कर सकती हैं। pic.twitter.com/b5HLCmLt8Q
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) September 1, 2023
कांग्रेस पर बरसे केंद्रीय मंत्री
दूसरी ओर, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर में कांग्रेस और देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू पर निशाना साधा है. उन्होंने मीडिया के एक सवाल के जवाब में कहा कि कुछ मुद्दे ऐसे हैं जिनकी शुरुआत कांग्रेस के शासनकाल में ही हुई थी. किस सरकार ने ‘हिंदी चीनी भाई-भाई’ के नारे के तहत भारत की लगभग 45,000 वर्ग किलोमीटर जमीन खो दी थी? भारतीय जनता इसका जवाब जानना चाहती है. उन्होंने विपक्षी INDIA गठबंधन की बैठक को लेकर कहा कि जिन लोगों के कभी दिल नहीं मिलते थे, आज वे लोग गले मिल रहे हैं. सिद्धांत और मूल्य कभी नहीं मिलते थे, आज वह लोग हाथ मिला रहे हैं, गले मिल रहे हैं.
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि जिन्होंने एक दूसरे पर न केवल कटाक्ष किया, बल्कि एक दूसरे के पीछे सीबीआई लगाई हो, वे अ बएक ही टेबल पर बैठ रहे हैं. इसके पीछे एक ही कारण है, सत्ता की भूख है, कुर्सी का प्यार है. लेकिन देश की जनता ने बार-बार कह दिया है, उनका विश्वास और प्यार पीएम नरेंद्र मोदी के साथ है. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विपक्ष की संयुक्त संसदीय समिति (JPC) को लेकर कहा कि देश की जनता ने जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में विश्वास व्यक्त व्यक्त किया है, उससे विपक्ष पूरी तरह से विवश हो चुका है.
.
Tags: Jyotiraditya Scindia, Mp news
FIRST PUBLISHED : September 01, 2023, 16:01 IST