मुबंई. मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और अरबाज खान (Arbaaz Khan) भले ही एक दूसरे अलग हो गए हैं, लेकिन जब बात बेटे अरहान ( Arhaan) की आती हैं, तो दोनों एक दूसरे के दोस्त बन जाया करते हैं. ऐसा कई बार देखा जा चुका है. मलाइका-अरबाज अक्सर को-पैरेंटिंग गोल्स देते हुए देखा जाता है. अलग होने के बावजूद, कपल अभी भी करीबी दोस्त हैं और इस बेटे अरहान के लिए समय-समय पर से मिलते रहते हैं. कुछ ऐसा ही एक बार फिर से देखने को मिला, जब अरहान को दोनों एयरपोर्ट पर रिसीव करने के लिए पहुंचे थे. जहां दोनों ने बेटे पर खूब प्यार लुटाया.
एयरपोर्ट से मलाइका-अरबाज का एक वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है.इस वीडियो को बॉलीवुड कैमरामैन विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है दोनों जब अपने बेटे को देखते हैं उनके चेहरे छाई हंसी ये बयां कर रही हैं वो कितने खुश हैं. एयरपोर्ट पर मलाइका और अरबाज अरहान को गर्मजोशी से गले लगाते देखे गए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Arbaaz khan, Entertainment news., Malaika arora
FIRST PUBLISHED : December 07, 2022, 12:04 IST