Vice President Dhankar मानवाधिकार दिवस पर होंगे Chief Guest

Vice President Dhankar

प्रतिरूप फोटो

ANI

एनएचआरसी ने अपने बयान में कहा कि वह अपनी स्थापना के बाद से ही लोगों के नागरिक, राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक अधिकारों की रक्षा के लिए लगातार काम कर रहा है।

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) मानवाधिकार दिवस पर रविवार को यहां भारत मंडपम में एक कार्यक्रम की मेजबानी करेगा जिसमें मुख्य अतिथि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ होंगे।
एनएचआरसी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने कहा कि अपनी स्थापना के 30 वर्षों में उसने ‘‘22.48 लाख से अधिक मामले दर्ज किए ,22.41 लाख से अधिक मामलों का निपटारा किया और मानवाधिकारों के उल्लंघन के मामलों में पीड़ितों को 230 करोड़ रुपये से अधिक के भुगतान की सिफारिश की है।’’

एनएचआरसी ने अपने बयान में कहा कि वह अपनी स्थापना के बाद से ही लोगों के नागरिक, राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक अधिकारों की रक्षा के लिए लगातार काम कर रहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



अन्य न्यूज़



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *