VCSG के एमबीबीएस छात्र हॉस्टल में नहीं रख सकते बाइक, जानें प्रशासन क्यों हुआ सख्त ?

कमल पिमोली/श्रीनगर गढ़वाल.वीर चंद्र सिंह गढ़वाली राजकीय मेडिकल कॉलेज (VCSG Medical College) प्रशासन श्रीनगर द्वारा एमबीबीएस (MBBS) छात्रों को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. मेडिकल कॉलेज प्रशासन द्वारा आहुत की गई बैठक में निर्णय लिया गया कि मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस का कोई भी छात्र बाइक नही रखेगा. साथ ही रात में छात्रावास से बाहर रहने वाले छात्रों को हास्टल व कक्षाओं से तीन माह के लिए सस्पेंड किया जाएगा. वही हॉस्टल से संबंधी अन्य नियम भी तत्काल प्रभाव से लागू करने के प्रभारी प्राचार्य ने निर्देश दिए हैं.

दरअसल मंगलवार देर रात एमबीबीएस के 4 छात्र हॉस्टल से निकलकर बाइक पर घूमने चले गए, इस दौरान घसिया महादेव के पास छात्रों व स्थानीय युवकों में झड़प हो गई थी. इसमें स्थानीय युवकों द्वारा एमबीबीएस के एक छात्र पर धारदार हथियार से वार किया गया था. जिसमे छात्र गंभीर घायल हो गया. आनन फानन में छात्र को बेस अस्पताल में भर्ती किया गया . परिजनों के कहने पर घायल छात्र को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया था. हालाकि पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज होने के बाद तीनों युवकों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया है,लेकिन घटना के बाद से मेडिकल कॉलेज प्रशासन छात्रों की सुरक्षा को लेकर चिंतित है.

शपथ पत्र के सभी निर्देशों को किया जाएगा लागू
MBBS छात्र के साथ हुई घटना के बाद मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीएमएस रावत के निर्देश में प्रभारी प्राचार्य डा. निरंजन कुमार गुंजन ने मेडिकल कॉलेज में चीफ वार्डन, वार्डन एवं सुरक्षा कर्मियों के साथ आज एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई. बैठक में फ़ैसला लिया गया कि एमबीबीएस का कोई भी छात्र बाइक नहीं रखेगा. इस संदर्भ में एडमिशन के दौरान छात्र व अभिभावकों द्वारा शपथ पत्र भी दिए गए थे, जिस पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए. वहीं देर रात हॉस्टल से बाहर रहने वाले छात्रों को हास्टल व कक्षाओं से तीन माह के लिए निलम्बन की संस्तुति का निर्णय भी लिया गया.

देर रात हॉस्टल से बाहर जाने पर होगी कार्रवाई
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीएमएस रावत ने कहा कि कॉलेज में एडमिशन के दौरान एवं एडमिशन होने के बाद छात्र-छात्रों को पूरी कॉलेज संबंधी गाइडलाइन के बारे में जानकारी दी गई थी, इसके बाद भी कोई छात्र यदि देर रात्रि हॉस्टलों से बाहर जाते है, तो ऐसे छात्रों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी. छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए मेडिकल कॉलेज के नियमों पर छात्रों को अमल करना होगा. इसके लिए अभिभावकों व छात्र से शपथ पत्र भी लिया गया है. सभी छात्र छात्राओं, इन्टर्न व जूनियर/ सीनियर रेजिडेंट चिकित्सको द्वारा विवरणिका में हॉस्टल गाइडलाइंस का अक्षरशः पालन सुनिश्चित किया जाना है. अब प्रत्येक असिस्टेंट वार्डन, वार्डन व चीफ वार्डन को मॉनिटरिंग के सख्त निर्देश सुनिश्चित करने को कहा गया है.

Tags: Local18, Pauri Garhwal News, Uttarakhand news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *