शिखा श्रेया/रांची. अक्सर देखा जाता है कि घरों में सीढ़ी के नीचे कई बार लोग किचन तक बना देते हैं या फिर जूते रखने का स्टैंड रखते हैं. मतलब सीढ़ी के नीचे की खाली जगह को उपयोग करने के लिए लोग कई तरह के उपाय करते हैं, लेकिन ऐसा उपाय करना आपके जीवन में भारी संकट ला सकता है. दरअसल सीढ़ी के नीचे कभी भी किसी भी वस्तु का रखना अशुभ माना जाता है.
झारखंड की राजधानी रांची के पंचवटी प्लाजा स्थित अग्रवाल रतन के ज्योतिषाचार्य संतोष कुमार चौबे ने बताया कि ज्योतिष शास्त्र में सीढ़ी राहु का घर बन जाता है. ऐसे में उसके नीचे कुछ भी रखना काफी अशुभ होता है. सीढ़ी के नीचे वाली इस जगह को हमेशा खाली, साफ सुथरा और धोकर रखें.
भुगतने पड़ सकते हैं कई गंभीर परिणाम
ज्योतिषाचार्य संतोष कुमार चौबे के अनुसार, अगर आप सीढ़ी के नीचे पानी रखते हैं तो यह आपके घर में लोगों का मन अशांत करने का काम करेगा. पानी का सीधा संपर्क चांद से होता है. इन दोनों की युति काफी अशुभ मानी जाती है. वहीं, अगर सीढ़ी के नीचे किचन बनाते हैं, तो यह तो और भी अशुभ है. इससे घर में कभी भी सुख शांति नहीं रहती. घर में हमेशा कलह होती रहती है. साथ ही आगे बताया कि सीढ़ी के नीचे कई बार लोग जूता स्टैंड भी रखते हैं.ऐसा करने से मंगल खराब होता है और जब मंगल खराब होगा तो हमेशा घर में वाद विवाद जैसी चीज या फिर मानसिक शांति जैसी स्थिति देखने को मिलेगी. वहीं, धन की भी हानि और घर के सदस्यों के साथ दुर्घटना जैसी चीज होती रहती हैं. इसके अलावा अगर आप सीढ़ी के नीचे कुछ भी रखते हैं, तो यह आपके घर में अशांति लेकर ही आएगा. दरअसल राहु के साथ किसी की भी युति सही नहीं होगी.
सीढ़ी के नीचे की जगह का क्या करें
संतोष कुमार चौबे ने बताया कि ज्योतिषशास्त्र के अनुसार, अगर आप सीढ़ी के नीचे कुछ भी रखते हैं, तो यह दुर्भाग्य के कारण ही बनेगा. अगर आप किसी परेशानी से बचना चाहते हैं, तो उस जगह को खाली, साफ सुथरा रखें. साथ ही लगातार धोते रहें. इससे घर में लक्ष्मी का आगमन होता रहेगा और ग्रहों की स्थिति भी सही रहेगी. (नोट- यह खबर ज्योतिषाचार्य के साथ बातचीत पर आधारित है. इसकी लोकल 18 पुष्टि नहीं करता है.)
.
Tags: Astrology, Local18, Vastu tips
FIRST PUBLISHED : January 4, 2024, 12:06 IST