Varanasi Weather: पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी ने काशीवासियों को कंपाया, अभी दो दिन और सताएगी कड़ाके की ठंड

Weather Forecast Update Today Temperature remained below normal in Varanasi due to snowfall in mountains

Weather Update
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


पहाड़ों पर बर्फबारी की वजह से ठंड से राहत नहीं मिल पा रही है। गुरुवार की सुबह कोहरे के चादर लपेटे हुई। ठंड से लोग कंपकंपाते रहे। सड़कों पर वाहन चालक लाइट जलाकर चलने को मजबूर दिखे। जिले में ठंड के कारण स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं। 

तीन दिन से दिख रहा मौसम में बदलाव

पिछले तीन चार दिन से मौसम में तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है। मंगलवार को अधिकतम तापमान 14.5 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि बुधवार को कम होकर 13.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि औसत से 9 डिग्री कम रहा। इसके अलावा न्यूनतम तापमान औसत से एक डिग्री कम होकर आठ डिग्री सेल्सियस तापमान पर पहुंच गया।

ऐसा रहा बुधवार का मौसम

बुधवार को अन्य दिनों की तुलना में दिन में गलन और ज्यादा थी। दोपहर में धूप हुई लेकिन उसका असर ना के बराबर रहा। शाम को भी पछुआ हवाएं चलती रहीं। बुधवार का अधिकतम तापमान सामान्य से नौ डिग्री सेल्सियस कम होकर 13.7 पहुंच गया।

दो दिन और सताएगी ठंड

बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज श्रीवास्तव के अनुसार नम हवाओं का असर अभी दो दिन तक बना रहेगा। तापमान में भी कमी के आसार हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *