Varanasi News: किशोरी की हत्या मामले में सड़क जाम कर लोगों ने किया प्रदर्शन, ट्रेन में बोरे में मिला था शव

people protested by blocking road in murder of girl in varanasi

varanasi news
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


लखनऊ-बनारस इंटरसिटी ट्रेन के जनरल कोच में शव मिलने के बाद न्याय की मांग कर बुधवार को लोगों ने सड़क जाम कर दिया है। 20 फरवरी की रात में किशोरी का शव ट्रेन में टॉयलेट के पास जूट के बोरे में हाथ-पैर बंधा मिला था। किशोरी के परिजनों समेत काफी संख्या में लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू किया है।    

प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पुलिस-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। हत्यारों के खिलाफ फांसी की कार्रवाई करने की मांग करते हुए लोगों ने सड़क जाम कर दिया है। उधर, पुलिस की टीम लोगों को शांत कराने में जुटी है।

यह है मामला

कपसेठी थाना क्षेत्र के भिटकुरी गांव की रहने वाली 16 वर्षीय छात्रा सेवापुरी स्थित एक इंटर कॉलेज में 11वीं में पढ़ती थी। छात्रा के पिता के अनुसार, गत 19 फरवरी सुबह 11 बजे उनकी बेटी एक सहेली के पास से किताब लाने की बात कहकर घर से निकली थी। काफी देर तक जब घर नहीं लौटी तो खोजबीन शुरू की गई, लेकिन किशोरी का कोई पता नहीं लगा।

20 फरवरी की रात लखनऊ-बनारस इंटरसिटी ट्रेन बनारस स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर पांच पर पहुंची। सफाई कर्मी ट्रेन के जनरल कोच में गए तो दो टॉयलेट के बीचोबीच उन्हें बोरे में हाथ-पैर बंधा शव मिला। 21 फरवरी की देर शाम शव की पहचान हुई और इसके साथ ही पिता की तहरीर पर कपसेठी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *