रामसिंहपुर गांव की रहने वाली साधना सिंह के बैंक खाते से 65 हजार की साइबर ठगी हो गई। गूगल से बैंक के टोलफ्री नंबर ढूंढने पर बातचीत के दौरान खाते से रकम निकाल ली गई। पीड़िता ने शनिवार को मुकदमा दर्ज कराया। पीड़िता साधना सिंह का कछवा रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा में खाता है। साधना के अनुसार पुत्र विपुल सिंह ने मोबाइल से ऑनलाइन पांच हजार रुपये किसी दूसरे खाते में गलती से भेज दिया। पैसे के वापसी के लिए जब विपुल बैंक गया तो बैंक कर्मियों ने उसे टोलफ्री नंबर पर शिकायत करने को कहा, इस पर पुत्र विपुल ने गूगल से टोल फ्री नंबर निकाला और जब कस्टमर केयर से बातचीत शुरू की तो एप डाउनलोड कराकर साइबर जालसाजों ने खाते से 65 हजार निकाल लिया।