Varanasi: BHU में हृदय रोगियों के लिए उपवास करेंगे प्रोफेसर, कुलपति आवास के सामने देखेंगे मरीज

BHU Hospital Professor will fast to get beds for heart patients in varanasi

बीएचयू अस्पताल व प्रोफेसर ओमशंकर।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बीएचयू के सर सुंदर लाल अस्पताल में आने वाले हृदय रोग के मरीजों को बेड न मिलने की समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। इसको देखते हुए अब हृदय रोग विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर ओमशंकर ने आठ मार्च से कुलपति आवास के सामने उपवास पर बैठने का निर्णय लिया है। खास बात यह है कि उपवास के दौरान प्रोफेसर यहीं पर मरीजों को भी देखेंगे।

कुलपति को मंगलवार देर शाम भेजे गए पत्र में प्रोफेसर ओमशंकर ने बताया कि सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में हृदय रोग विभाग को मिले 41 बेड पर डिजिटल लॉक होने की वजह से मरीजों की भर्ती नहीं हो पा रही है। इसके लिए अस्पताल के एमएस को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि पिछले दो साल से आवाज उठाने के बाद भी अब तक कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। 

प्रो. ओम शंकर ने कुलपति से एमएस को तत्काल प्रभाव से हटाने और 41 बेड का डिजिटल लॉक खोले जाने की मांग रखी है। साथ ही यह भी कहा है कि 8 मार्च से कुलपति आवास के सामने उपवास पर बैठेंगे। कुलपति को भेजे गए पत्र की कॉपी आईएमएस के डायरेक्टर और बीएचयू रजिस्ट्रार को भी भेजी है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *