Varanasi Airport पर शारजाह से आए दो यात्रियों के पास से 40 लाख का सोना, आईफोन और स्मार्टवॉच बरामद

एक बिहार का दूसरा वाराणसी का रहने वाला

एक बिहार का दूसरा वाराणसी का रहने वाला

दरअसल शारजाह से वाराणसी आने वाले यात्रियों को लेकर एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान आईएक्स 184 शुक्रवार को शाम 4:00 बजे वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा। हवाई अड्डे पर विमान उतरने के बाद मुख्य टर्मिनल भवन में कस्टम टीम द्वारा यात्रियों की जांच की जा रही थी। जांच के दौरान बिहार के मुजफ्फरपुर निवासी मोहम्मद नबी नामक यात्री के बैग से कस्टम टीम ने 521 ग्राम सोना बरामद किया। इसी विमान से वाराणसी पहुंचे वाराणसी के सारनाथ निवासी मोहम्मद कलीम नामक यात्री के पास से कस्टम टीम ने 11 आईफोन और दो स्मार्टवॉच बरामद किया।

40 लाख रुपए के सामानों की हुई बरामदगी

40 लाख रुपए के सामानों की हुई बरामदगी

कस्टम टीम द्वारा बताया गया कि बिहार के मुजफ्फरपुर के जिले निवासी मोहम्मद नबी नामक यात्री के पास से बरामद हुए सोने की कीमत 28 लाख रुपए के करीब आंकी गई है। इसी तरह वाराणसी जिले के सारनाथ निवासी मोहम्मद कलीम नामक यात्री के पास से बरामद हुए आईफोन और स्मार्ट वॉच की कीमत 12 लाख रुपए के करीब बताई गई। दोनों यात्रियों के पास से बरामद सोना, आईफोन और स्मार्ट वॉच को कस्टम टीम द्वारा जप्त कर लिया गया। उसके बाद दोनों के खिलाफ लिखा पढ़ी करते हुए आवश्यक कार्रवाई करके दोनों को छोड़ दिया गया।

50 लाख से अधिक के सामानों पर होती है कार्रवाई

50 लाख से अधिक के सामानों पर होती है कार्रवाई

कस्टम के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि पुराने नियम के अनुसार 20 लाख रुपए से अधिक के सामान बरामद किए जाने पर यात्रियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए आवश्यक कार्रवाई की जाती थी। अब कस्टम में भी नहीं हम बदल गया है और नए नियम के अनुसार विदेश से आने वाले किसी यात्री के पास से 50 लाख रुपए से अधिक की सामग्री बरामद होने के बाद उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उसे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाता है। दोनों यात्रियों के बाद से क्रमशः 28 लाख और 12 लाख की सामग्री बरामद की गई थी ऐसे में लिखा पढ़ी और आवश्यक कार्रवाई करते हुए दोनों को छोड़ दिया गया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *