Varanasi: हमराही परिवार के मेधावी बच्चों की ऊंची उड़ान के लिए छात्रवृत्ति योजना, चेक मिलते ही चमके चेहरे

Scholarship scheme for bright children of Hamrahi family to fly high, faces brightened as soon as they receive

बच्चों को अमर उजाला द्वारा छात्रवृति के तौर पर मिले चेक
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


अमर उजाला के हमराही परिवार के मेधावी बच्चों को ऊंची उड़ान देने और उनके सपनों को पंख लगाने के लिए शनिवार की सुबह वाराणसी, बलिया और जौनपुर में छात्रवृत्ति का चेक दिया गया। सुबह-सुबह चेक पाकर मेधावियों के चेहरे खिल उठे। छात्र-छात्राओं ने कहा कि अब हम आगे और मन लगाकर पढ़ाई करेंगे। 

चेक पाकर चहके हमराही के बच्चे

वाराणसी के कैंट सेंटर से खुशी बिंद पुत्री सुनील बिंद, प्रियांशु पटेल पुत्र मिथिलेश पटेल, कचहरी सेंटर से सचिन कुमार पुत्र रतन कुमार, अंकित यादव पुत्र श्याम बहादुर, कबीरचौरा सेंटर से खुशी कुमारी पुत्री शोभन राम और भेलूपुर से श्रद्धा पटवा पुत्री सत्यम पटवा को छात्रवृत्ति दी गई।

चेक पाकर खिल उठे मेधावियों के चेहरे

जनपद में समाचार पत्र विक्रेताओं के मेधावी बच्चों के सपनों को पूरा करने के लिए शुरू की गई अमर उजाला की छात्रवृत्ति योजना हमराही के विजेताओं को शनिवार को चेक वितरित किए गए। प्रतियोगिता के विजेता छात्रों को 10-10 हजार के चेक दिए गए। छात्रवृत्ति परीक्षा में जनपद के तीन छात्रों ने भाग लिया था। इनमें से छात्रवृत्ति के लिए दो का चयन किया गया है।

हाईस्कूल में बलिया के गोठहुली निवासी समाचार पत्र वितरक शिवनाथ वर्मा के पुत्र अभिषेक वर्मा, नगर के तिखमपुर निवासी समाचार पत्र वितरक रमाशंकर वर्मा के पुत्र प्रियांशु वर्मा को मिला। छात्रवृत्ति पाने वाले अभिषेक वर्मा ने कहा कि हमराही योजना के बारे में पता चलते ही पढ़ाई और ज्यादा की। मुझे पूरा विश्वास था कि छात्रवृत्ति के लिए मेरा चयन अवश्य होगा। वहीं, प्रियांशु वर्मा ने बताया कि यह बहुत ही अच्छी योजना है । इस दौरान समाचार पत्र वितरक संघ के जिलाध्यक्ष रामनाथ प्रजापति, काली वर्मा, रामजी वर्मा, रमेश सिंह, जमाल आदि रहे।

अंशिका व सिद्धार्थ को चेक मिला

मधारे टोला स्थित अमर उजाला की एजेंसी पर अंशिका मौर्या व सिद्धार्थ मौर्य के चेहरे खुशी से खिल उठे। उन्हें सम्मानित होता देख उनके अभिभावक गौरवान्वित महसूस कर रहे थे।

समाचार पत्र विक्रेता दिनेश मौर्या के पुत्र हाईस्कूल के छात्र सिद्धार्थ मौर्या व समाचार पत्र विक्रेता अवधेश मौर्या की पुत्री इंटरमीडिएट की छात्रा अंशिका मौर्या को 10-10 हजार रुपये का चेक प्रसार के अपकंट्री हेड रवि प्रकाश सिंह के हाथों दिया गया। इस मौके पर जिला अभिकर्ता शैलेंद्र कुमार साहू, सिटी अभिकर्ता राहुल कुमार यादव, समाचार पत्र विक्रेता संघ के अध्यक्ष राम सहारे मौर्या, उपाध्यक्ष पवन साहू, संघ के मंत्री नरेंद्र कुमार मौर्या, समाचार पत्र विक्रेता अश्वनी, भोलानाथ, नवीन मौर्या, अश्वनी साहू, श्रीराम, शिवशंकर, आकाश गुप्ता, विशाल, गुलफाम, सप्पू, कुलदीप आदि मौजूद रहे।

 

 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *