
Varanasi: सनबीम लहरतारा ने शतरंज में जीती नेशनल चैंपियनशिप
– फोटो : संवाद
विस्तार
सनबीम लहरतारा की चेस टीम ने सीबीएसई की राष्ट्रीय चैंपियनशिप में चेन्नई की टीमों को हराकर खिताब जीत लिया। कुल 101 विद्यालयों के 645 खिलाड़ियों ने प्रतिभा दिखाई। टीम ने ट्रॉफी और चार बोर्ड प्राइज जीतने में कामयाब हासिल की। श्रेयस सिंह, माज इकबाल, अर्णव अग्रवाल व प्रखर त्रिपाठी ने नाम रौशन किया।
प्रतियोगिता ज्ञानश्री स्कूल नोएडा में 23 से 26 नवंबर तक हुई थी। इसमें भारत के अलावा खाड़ी देशों के खिलाड़ियों ने भी प्रतिभाग किया। अंडर-14 बालक वर्ग में ट्रॉफी के अलावा 4 प्रतिष्ठित बोर्ड प्राइज भी सनबीम लहरतारा के केशव सिंघल, अर्नव अग्रवाल, श्रेयांस सिंह और प्रखर त्रिपाठी के नाम रहा। खिलाड़ियों को स्वर्ण पदक दिया गया। सनबीम शिक्षण समूह के अध्यक्ष डाॅ. दीपक मधोक, निदेशिका भारती मधोक, उपनिदेशिका अमृता बर्मन, प्रधानाचार्या परवीन कैसर ने शुभकामनाएं दी।