Varanasi: संपत्ति विवाद पर पहली बार बोले पंडित छन्नूलाल, ‘बड़ी बेटी निजी जिंदगी में दे रही दखल, अकेला हो गया’

Pandit Chhannulal spoke for the first time on property dispute, 'Elder daughter is interfering in personal lif

एक होटल में आयोजित प्रेसवार्ता में बोलते पंडित छन्नू लाल मिश्र
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


कुछ दिनों पहले ही पांचों संतानों के बीच संपत्ति का बंटवारा कर दिया। इसके बावजूद तीसरी बेटी ममता मिश्रा बार-बार मेरी निजी जिंदगी में दखल दे रही है। छोटी बेटी नम्रता को परेशान कर रही है। पत्नी मनोरमा और बड़ी बेटी संगीता मिश्रा के निधन बाद अकेला हो गया हूं। स्टेज पर प्रस्तुति देने में भी अब असहज महसूस करता हूं। यह कहना है मशहूर उपशास्त्रीय गायक पंडित छन्नूलाल मिश्र का।

पंडित छन्नूलाल ने मंगलवार को महमूरगंज स्थित होटल में पत्रकारों से बात की और बेटियों के बीच संपत्ति विवाद पर पहली बार अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि नम्रता ही परिवार की हर जिम्मेदारी उठाती है। बेटे की तरह सहयोग करती है। आजीवन विवाह न करने का निर्णय भी लिया है। कुछ दिन पहले ममता ने नम्रता पर झूठे आरोप लगाए और दो बार थाने में शिकायत दर्ज कराई। संपत्ति से बेदखल करने की चेतावनी के बाद उसने शिकायत वापस ली। ममता मिश्रा बाजपेयी और उसे भ्रमित करने वाले असामाजिक तत्वों की तरफ से किए जा रहे दुष्प्रचार से आहत हैं। पंडित छन्नूलाल ने मीडिया कर्मियों से अपील की और कहा कि मुझसे संबंधित समाचार प्रकाशित करने से पहले बात की जाए। सही तथ्य ही प्रकाशित किए जाएं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *