सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : Istock
विस्तार
बिजली निगम अजब-गजब कारनामों को लेकर आए दिन सुर्खियों में रहता है। इस बार ऐसे उपभोक्ता के नाम से 1.85 लाख का बिजली बिल भेजकर निगम चर्चा में आया है, जिसकी पांच वर्ष पूर्व मौत हो चुकी थी और उसी समय यह कनेक्शन स्थायी रूप से कटवा (पीडी) भी दिया गया था। बिल देखकर मृतक के परिजन हैरान-परेशान हैं।
राजातालाब क्षेत्र के कचनार गांव निवासी बाबूलाल गुप्ता का करीब पांच वर्ष पूर्व निधन हो गया था। बेटे राजकुमार का कहना है कि पिता के नाम जो बिजली कनेक्शन था, उसका संपूर्ण बकाया पांच साल पूर्व जमा कर कनेक्शन को स्थायी रूप से कटवा दिया गया था। अब इतने दिनों बाद बिजली निगम ने उनके नाम एक लाख 85 हजार 269 रुपये का बिल भेज दिया है।
राजकुमार ने बिजली निगम के अधिकारियों को इस समस्या से अवगत कराया। बिजली निगम के अधीक्षण अभियंता ग्रामीण विजयराज सिंह ने कहा कि ऐसी शिकायत नहीं आई है। उसे देखकर समस्या का समाधान कराया जाएगा।