Varanasi: प्रेमी-प्रेमिका का हाई वोल्टेज ड्रामा, वाट्सअप पर प्रेमिका ने लगा दी थी प्रेमी के फ्रेंड की डीपी

high voltage drama between lover and girlfriend in the colony Girlfriend had posted boyfriend's friend's DP

प्रेमी-प्रेमिका का हाई वोल्टेज ड्रामा
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


वाराणसी में शिवपुर थानाक्षेत्र के चादमारी चौकी के ऑटो स्टैंड के पास एक कपल का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। बताया जा रहा है कि 

चोलापुर का रहने वाला युवक अपनी प्रेमिका को लेकर कॉलोनी में पहुंचा और एकाएक वाट्सअप पर प्रेमिका ने प्रेमी के दोस्त की डीपी लगा दी थी जिसको लेकर युवक आग बबूला हो गया।

इसी बात पर दोनों में झगड़ा होने लगा और दोनों में हाथापाई भी हुई। गुस्से में लाल प्रेमी ने अपनी प्रेमिका का मोबाइल पटक कर तोड़ डाला जिससे गुस्से में आग बबुला हुई प्रेमिका ने भी प्रेमी के बाइक को ईंट से तोड़ दिया और प्रेमी का जैकेट भी फाड़ दिया।

दोनों का तांडव होने से कालोनी के लोग विरोध करने लगे जिसके बाद कालोनी के रहने वाले और स्कूली बच्चों का धीरे धीरे जमावड़ा होने लगा और किसी तरह से कालोनी वालों ने समझा बुझाकर दोनो को शांत करवाते हुए कालोनी से बाहर निकाला।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *