
एनसीसी कैडेट्स
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
गुवाहाटी से साइकिल चलाकर दिल्ली तक का सफर तय करने वाली 14 बेटियां (एनसीसी कैडेट) महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण संरक्षण का संदेश दे रही हैं। मंगलवार को बीएचयू 7 यूपी नेवल एनसीसी बटालियन में उनका सम्मान किया गया। कमांडिंग ऑफिसर राहुल मिश्रा ने बेटियों के जज्बे की सराहना की। कहा कि समाज में बेटियां, जिस तरह से हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं, उससे आत्मनिर्भरता बढ़ती जा रही है।
बीएचयू परिसर में कार्यक्रम में कैडेट्स का रोटरी क्लब वाराणसी काशी की ओर से भी सम्मान किया गया। मेगा साइक्लोथॉन का नेतृत्व कर रहे कर्नल अंजन सेन गुप्ता ने बताया कि गुवाहाटी से निकली यात्रा 2107 किलोमीटर का सफर तय कर दिल्ली पहुंचेंगी।
यहां कैडेट्स पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। इससे पहले छात्राएं 11 को प्रयागराज पहुंचेंगी। फिर लखनऊ में सीएम योगी कैडेटों को सम्मानित करेंगे। कार्यक्रम में अजय सिंह, संजय अग्रवाल, मजीद खान, अमरेश पांडे, गोपाल मिश्रा मौजूद रहे।