Varanasi: काशी में पीएम ने लोगों से किया संवाद, पूछा-केतना क आमदनी हो जाले; साहेब कमाई बढ़ गईल ह।

Interacted with the beneficiaries of the scheme at Chhota Cutting Memorial how much income should be

काशी में पीएम ने लोगों से किया संवाद
– फोटो : संवाद

विस्तार


छोटा कटिंग मेमोरियल में पीएम नरेंद्र मोदी महिला एवं बाल कल्याण विभाग के स्टॉल पहुंचे और बच्चों का जवाब सुन रुक गए। पीएम ने स्टॉल पर पहुंचते ही बच्चियों से पूछा कि यहां कब से आई हो? कंपोजिट विद्यालय महमूरगंज की दो छात्राओं साधना और सोनम ने तपाक से कहा कि हम लोग 12 बजे से आए हैं। इस पर पीएम मुस्कुराए और बच्चियों से उनकी पढ़ाई के बारे में जानकारी ली।

स्टॉलों का अवलोकन करते समय पीएम का सबसे अच्छा अनुभव बच्चों संग संवाद का रहा। पीएम नंदघर पहुंचे तो नौनिहालों ने कविता से उनका स्वागत किया। बच्चों ने नमस्ते, नमस्ते, नमस्ते हमारे घर जो आए उसे नमस्ते… कविता सुनाई।

केतना क आमदनी हो जाले

पीएम स्वनिधि योजना की लाभार्थी व फल विक्रेता प्रमिला से पूछा कि महीना में केतना क आमदनी हो जाले..? प्रमिला ने कहा कि साहेब कमाई बढ़ गईल ह। समय न मिलत ह कि योजना का दूसर किस्त उठा पाईं। इस पर पीएम और मुख्यमंत्री हंसने लगे। पीएम ने पूछा कि 20 हजार रुपया क का होई…? प्रमिला बोली साहेब ठेला के और अच्छा बनवाईब ताकि और ग्राहक आवें।

पीएम से पहली बार मिलकर बहुत खुशी हुई। उन्होंने उज्ज्वला योजना के बारे में जानकारी ली है।साथ कहा कि दूसरे को भी लाभ बताना है। -प्रतिमा प्रजापति, होलापुर

पीएम ने पूछा कि विदेशी से कैसे पैसे लेते हो.? इस बताया कि साहब कैश ही लेता हूं। विदेशियों का बैंक खाता भारत में नहीं होता, इसलिए वेऑनलाइन ट्रांजेक्शन नहीं कर पाते। यह सुनते ही पीएम मुस्कुराए और मेरी पीठ थपथपाई। – सुरेंद्र राजभर, सारनाथ                                           

आंख का ऑपरेशन कराया है। स्वास्थ्य विभाग के कैंप में लाभ मिला है। सरकार और प्रधानमंत्री को धन्यवाद देता हूं। – गोवर्धन, चौकाघाट

प्रधानमंत्री ने आवास के बारे में पूछा। इस पर बताया कि आवास के लिए आवेदन किया है। डूडा से बताया गया कि फार्म अभी प्रक्रिया में है। जल्द ही आवास मिलने का भरोसा मिला है। यह सुनकर बहुत प्रसन्नता हुई। -राजेश कुमार, सारनाथ

प्रधानमंत्री को पहली बार करीब से देखा। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत आवेदन किया है। उन्होंने विवाह के लिए शुभकामनाएं दीं और अन्य योजनाओं का लाभ लेने को कहा। – सपना, दांदूपुर

दिव्यांग पेंशन, शादी अनुदान योजना का लाभ मिला। बेस्ट डिसेबल क्रिएटिव पर्सन का राज्य स्तरीय सम्मान मिल चुका है। इस पर पीएम ने शाबाशी दी और कहा कि अन्य योजनाओं का भी लाभ लें। – डॉ. नीतू टहलानी, पहड़िया

वेस्ट टू एनर्जी प्लांट की ली जानकारी

पीएम एनटीपीसी के स्टॉल पर गए और रमना में लग रहे वेस्ट टू एनर्जी प्लांट के बारे में जानकारी ली। परियोजना प्रबंधक बृजेश और आशीष ने बताया कि कचरे से तारकोल बनाएगा। वेस्ट को पूरी तरह रि-साइकिल करेगा। इससे बनने वाले कोयले और अन्य पदार्थों को बेचकर कमाई की जा सकेगी। बिजली कनेक्शन मिलते ही प्लांट शुरू हो जाएगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *