वाराणसी जिले में निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरते जाने का मामला प्रकाश में आया है। लापरवाही बरते जाने के चलते जिले के 16 सुपरवाइजर और 13 बीएलओ के विरुद्ध कार्यवाही का निर्देश दिया गया है।
Varanasi
oi-Pravin Kumar Yadav

Varanasi जिले में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचन कार्य में लगाए गए सुपरवाइजर और बीएलओ द्वारा कार्य में लापरवाही किए जाने का मामला सामने आया है। कार्य में लापरवाही किए जाने के चलते उप जिला निर्वाचन अधिकारी रणविजय सिंह द्वारा वाराणसी जिले के 16 सुपरवाइजर और 23 बीएलओ के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही किए जाने हेतु विभागों को निर्देश दिया गया है। बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01 जनवरी 2023 के आधार पर विधान सभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 का कार्य गतिमान है।

जारी सूचना में बताया गया कि आयोग द्वारा 09 नवम्बर से 08 दिसम्बर तक दावे/आपत्तियां प्राप्त किये जाने की तिथि नियत की गयी है। उक्त अवधि में सुपरवाइजर और बीएलओ द्वारा कार्य में उदासीनता बरती गई। उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) रण विजय सिंह ने बताया कि उक्त अवधि में सुपरवाइजर और बीएलओ द्वारा कार्य में उदासीनता बरते जाने के कारण सम्बन्धित कर्मचारियों के विरूद्ध कठोर दण्डात्मक कार्यवाही प्रस्तावित किये जाने हेतु सम्बन्धित विभागों के विभागाध्यक्ष/कार्यालयाध्यक्षों को पत्र प्रेषित किया गया है।
विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र 384 पिण्डरा
सुपरवाईजर धर्मेन्द्र कुमार गौड, लेखपाल/सुपरवाइजर
विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र 385 अजगरा (अ0जा0)
प्रताप नारायण मिश्र, अवर अभियंता/सुपरवाइजर)
धनन्जय यादव, अवरअभियंता/सुपरवाइजर
नीलेश कुमार गुप्ता, अवर अभियंता/सुपरवाइजर
दीपक कुमार गुप्ता, अवर अभियंता/सुपरवाइजर
राजकुमार यादव, अवर अभियंता/सुपरवाइजर
लाल बहादुर राम, अवर अभियंता/सुपरवाइजर
पवन कुमार चौहान, अवर अभियंता/सुपरवाइजर
विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र 386 शिवपुर
तरूण गोपाल प्रा० सहायक (सुपरवाइजर)
विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र 388 वाराणसी उत्तरी
रमापति सिंह रा०निरीक्षक बीबी
राजेश राम, रा० निरीक्षक
विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र 390 वाराणसी कैण्टोमेन्ट
ओम प्रकाश श्रीवास्तव, लेखपाल/सुपरवाइजर
आलोक तिवारी, लेखपाल/सुपरवाइजर
विनोद कुमार लेखपाल/सुपरवाइजर
निर्मल कुमार दूबे ज्येष्ठ लेखा परीक्षक/सुपरवाइजर
सुधीर कुमार सिंह अवर अभियंता/सुपरवाइजर
विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र 385 अजगरा (अ0जा0)
बीएलओ पुष्पा देवी आंगनवाड़ी कार्यकत्री
विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र 388 वाराणसी उत्तरी
बीएलओ प्रदीप कुमार गुप्ता मण्डी निरीक्षक पहड़िया
बीएलओ सीमा मिश्रा शिक्षा मित्र
बीएलओ निशा सिंह
बीएलओ निधि सिंह, अनुदेशक
बीएलओ प्रतिमा सिंह अनुदेशक
बीएलओ राजीव कुमार कार्यालय सहायक अभियंता लघु सिचाई
बीएलओ संस्कार गुप्ता क०स० निर्माण खण्ड भवन, लोक निर्माण विभाग, वाराणसी
बीएलओ गरिमा शास्वत, आंगनबाड़ी कार्यकत्री हुकुलगंज
बीएलओ मायारानी सुमन, आंगनबाड़ी कार्यकत्री मवईया
बीएलओ सरिता पाल, बड़ी बाजार पी०एस०सी० हुकुलगंज
बीएलओ नीलम सिंह, आंगनबाड़ी सहायिका पहड़ियां
बीएलओ विनोद कुमार, कनिष्ठ लिपिक, प्रान्तीय खण्ड पी0डब्लू०डी०
बीएलओ नीरज सिंह, स०परि०अभिO गंगा प्रदूषण ईकाई बोर्ड, उ0प्र0
बीएलओ लालमनी, आंगनबाड़ी कार्यकत्री
बीएलओ निशा सिंह, शिक्षा मित्र
बीएलओ चन्द्रशेखर मण्डल, अवर अभियंता गंगा प्रदूषण नियंत्रण खण्ड, यूपी
बीएलओ शमा निगार आंगनबाड़ी कार्यकत्री
बीएलओ सीमा देवी, आंगनबाड़ी कार्यकत्री
विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र 389 वाराणसी दक्षिणी
बीएलओ शिखा मौर्या, आंगनबाड़ी कार्यकत्री
विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र 390 वाराणसी कैण्टोमेन्ट
बीएलओ सुलेखा कुमारी, आंगनबाड़ी कार्यकत्री
उक्त के अतिरिक्त पुनरीक्षण पुनरीक्षण कार्य अन्तर्गत 18-19 आयु वर्ग के अर्ह मतदाताओं के पंजीकरण कालेजों में इलेक्टोरल लिट्रेसी क्लब के साथ बैठक किये जाने के संबंध में शिथिलता/उदासीनता बरतने के संबंध में विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र 384 पिण्डरा के सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/खण्ड शिक्षा अधिकारी, पिण्डरा। विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र 387 के सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/खण्ड शिक्षा अधिकारी, आराजीलाइन। विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र 388 वाराणसी उत्तरी के सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/चकबन्दी अधिकारी द्वितीय। विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र 389 वाराणसी दक्षिणी के सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/खण्ड शिक्षा अधिकारी, दशाश्वमेघ जोन। विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र 390 वाराणसी कैण्टोमेन्ट के सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/खण्ड शिक्षा अधिकारी, भेलूपुर जोन और विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र 391 सेवापुरी के सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/खण्ड शिक्षा अधिकारी, सेवापुरी से तत्काल स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया है।
Varanasi में ‘भोला’ की शूटिंग, अजय देवगन, अभिषेक और अमाला पाल को देखने के लिए जुटी भीड़
English summary
Supervisor and BLO did negligence in election work In Varanasi
Story first published: Thursday, December 8, 2022, 19:53 [IST]