फिल्म अभिनेता अजय देवगन, अभिषेक बच्चन और अभिनेत्री अमाला पाल इस समय वाराणसी में हैं। वाराणसी में तमिल सुपरहिट फिल्म कैथी की रीमेक भोला की शूटिंग चल रही है।
Varanasi
oi-Pravin Kumar Yadav

फिल्म अभिनेता अजय देवगन इस समय Varanasi में हैं, वाराणसी में अपनी अपकमिंग फिल्म भोला की शूटिंग के लिए पहुंचे हैं। बुधवार की सुबह वाराणसी जिले के गोदौलिया चौराहे पर फिल्म की शूटिंग की गई। इस दौरान चौराहे पर खुली जीप में बैठकर अजय देवगन चक्कर लगाते हुए नजर आए। अजय देवगन की देखने के लिए शूटिंग स्थल पर काफी संख्या में उनके प्रशंसक भी मौजूद रहे।

अभिषेक बच्चन भी पहुंचे वाराणसी
इसी फिल्म में अभिषेक बच्चन भी रोल करेंगे। बुधवार को दोपहर में अभिषेक बच्चन वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे। हवाई अड्डे पर उनके प्रशंसकों ने उन्हें बुके भेंट कर अगवानी की उसके बाद वे कार द्वारा शहर के लिए प्रस्थान किए। बताया जा रहा है कि अभिषेक बच्चन बुधवार को सायं काल और गुरुवार को सुबह वाराणसी में मौजूद रहेंगे और वाराणसी के अलग-अलग इलाकों में फिल्म की शूटिंग की जाएगी। वाराणसी पहुंचे अभिषेक बच्चन ऑरेंज रंग की सदरी और कंधे पर शॉल रखे नजर आए। बनारसी अंदाज में एयरपोर्ट पहुंचे अभिषेक बच्चन को देखने के लिए काफी संख्या में लोग अभिषेक बच्चन की तरफ भागे लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने लोगों को कंट्रोल किया। इस दौरान कई लोगों ने अभिषेक बच्चन के साथ सेल्फी लेने का भी प्रयास किया।
तेलुगू अभिनेत्री अमाला पाल हैं काशी में
वाराणसी में शूट किए जा रहे हैं भोला फिल्म की शूटिंग के लिए तेलुगु फिल्म अभिनेत्री अमाला पाल भी वाराणसी में आई हुई हैं। बताया जा रहा है कि वाराणसी के अलग-अलग क्षेत्रों में भोला फिल्म की शूटिंग की जाएगी जिसमें अभिषेक बच्चन अजय देवगन और अभिनेत्री के रूप में अमाला पाल भी शामिल होंगी। बताया यह भी जा रहा है कि भोला फिल्म तमिल की सुपरहिट फिल्म कैथी की रीमेक है। इस फिल्म में अजय देवगन मुख्य भूमिका में रहेंगे जबकि अभिनेत्री तब्बू, अभिषेक बच्चन, अमाला पाल व अन्य कलाकार भी शामिल रहेंगे। फिल्म के रिलीज को लेकर अभी तक कोई घोषणा नहीं की गई है। हालांकि वाराणसी में इस फिल्म की शूटिंग किए जाने के चलते लोग अभिनेता और अभिनेत्री की एक झलक पाने के लिए उत्साहित नजर आ रहे हैं।
Varanasi Airport पर नहीं दिखाई दे रहा Runway, हवा में चक्कर लगा रहे विमान
English summary
Bhola movie shooting in Varanasi
Story first published: Wednesday, December 7, 2022, 15:13 [IST]