Varanasi: छुट्टी न मिलने से दुखी पुलिसकर्मी का वीडियो हुआ वायरल, शराब के नशे में चूर होकर लेट गया सड़क पर

शराब के नशे में चूर सड़क पर ही लेट गया पुलिसकर्मी

शराब के नशे में चूर सड़क पर ही लेट गया पुलिसकर्मी

“थोड़ी सी जो पी ली है, चोरी तो नहीं की है।” इस गाने की ये लाइन इस वीडियो में परफेक्ट सूट कर रही है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो वाराणसी के हुकूलगंज क्षेत्र का है और नशे में चूर सिपाही का नाम सियाराम पांडेय है। हाल ही में उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक पुलिसकर्मी को अपने विभाग से छुट्टी नहीं मिलने पर वो दुखी होकर शराब के नशे में चूर हो जाता हैं। दुखी पुलिस कर्मी बीच सड़क पर ही लेट जाता हैं। इस दौरान पुलिसकर्मी वहा मौजूद लोगो को छुट्टी न मिलने का अपना दुख भी बयान करता हैं।

आसान नहीं पुलिस का काम

आसान नहीं पुलिस का काम

दरअसल, पुलिस का कार्य जितना आसान लगता है उतना ही कठिन है। राजनेताओं की विभिन्न रैलियों के दौरान सुरक्षा और यातायात की व्यवस्था बनाये रखना, जलूसों को शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करना, हड़ताल, धरनों और बंद के दौरान असामाजिक तत्त्वों से राष्ट्र की सम्पत्ति की रक्षा करना, राजनेताओं की व्यक्तिगत सुरक्षा करना, चोर डकैतों और लुटेरों से आम नागरिक की रक्षा करना पुलिस का दायित्व है। पुलिस कर्मचारी चौबीस घंटे खतरों से जूझते हैं। चोर डकैतों से मुठभेड़ के दौरान घायल हो जाते हैं। भीड़ के द्वारा पथराव की स्थिति में चोट खाते हैं । सर्दी, गर्मी, बरसात में डयूटी देनी पड़ती है । विभिन्न प्रकार के अपराधियों को पकड़ना और न्यायालय में प्रस्तुत करना पुलिस का कार्य है।

वर्दी की गरिमा का रखें ध्यान

वर्दी की गरिमा का रखें ध्यान

एक पुलिस जवान को नौकरी के लिए सप्ताह के सातों दिन और 24 घंटे तैयार रहना पड़ता है। कभी भी कहीं भी कैसी भी परिस्थितियों के लिए पुलिस जवान को शारीरिक रूप से ही नहीं बल्कि मानसिक रूप से भी फिट रहना पड़ता है। परिवार से दूर रहने के मानसिक तनाव के साथ ही खुद को चुस्त दुरुस्त और फिट रखना भी जरूरी है। इसी तनावपूर्ण दिनचर्या और स्ट्रेस के वजह से लगभग सभी पुलिसकर्मियों में तेजी से हेल्थ प्रोब्लम भी बढ़ रही है।
ऐसे में छुट्टी न मिलने से जाहिर बात है की किसी भी मनुष्य को तनाव हो जाता है, आखिर पुलिसकर्मी भी हमारी तरह मनुष्य ही है। पर एक पुलिसकर्मी को इन सभी बातों के लिए खास ट्रेनिंग दी जाती है इसलिए उन्हें अपनी वर्दी की गरिमा बनाए रखना भी बेहद ही जरूरी है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *