Varanasi:मझवां विधायक के समर्थकों ने डाफी टोल प्लाजा का बूम हटाकर पास कराई 120 गाड़ियां

मझवां के बीजपी विधायक डॉ. विनोद कुमार बिंद के समर्थकों औऱ डाफी टोल प्लाजा कर्मियों के बीच नोकझोंक हो गई। दरअसल आरोप है कि बीजेपी विधायक के समर्थकों ने टोल का बूम बैरियर उठाने में देरी होने के कारण वहां हंगामा कर दिया और बूम हटाकर तकरीबन 120 गाड़िंया पास करवा दिया। इसकी शिकायत डाफी टोल प्लाजा के सिक्योरिटी सुपरवाइजर ने लंका थाने में दर्ज कराई। विधायक के समर्थकों के खिलाफ तहरीर मिलने के बाद लंका इंस्पेक्टर सीसी टीवी कैमरे को खंगालते हुए छानबीन में जुट गए।

आपको बता दे कि चंदौली के पीडीडीयूनगर निवासी डॉ. विनोद कुमार बिंद अपने काफिले के साथ मंझवा विधानसभा जा रहे थे। सुबह तकरीबन 12 बजे बीजेपी विधायक का काफिला डाफी टोल प्लाजा पहुंचा जहां उस समय ट्रकों की लाइन लगी थी जिसकी वजह से उनके काफीले को वहां इंतजार करना पड़ा, जिससे उनके समर्थक नाराज हो गए और वहां हंगामा कर दिया। हंगामें में समर्थकों ने बूम को हटाकर 120 गाड़ियां पास करवा दी। डाफी टोल प्लाजा के सिक्योरिटी सुपरवाइजर दिनेश कुमार का आरोप है कि टोल प्लाजा पर विधायक के समर्थक टोल प्लाजा के पास खड़े होकर सभी गाड़ियां पास करवाया। इसकी वजह से एनएचएआई को काफी नुकसान हुआ है। इन सभी घटना क्रम के बीच बीजेपी विधायक अपने फार्च्यूनर के आगे वाले सीट पर बैठे रहें। 

टोल प्लाजा के हेड मनीष कुमार ने बताया कि वीआईपी पूर्व सूचना देते हैं तो लेन खाली रखा जाता है। जबकि मझवां विधायक का कोई मैसेज नहीं मिला। काफिला पहुंचने के बाद कर्मचारी गाड़ियों को पास करा रहे थे। इसके बाद भी मझवां विधायक और उनके सहयोगियों ने जबरदस्ती बूम हटाया और गाड़ियां पास कराई। लंका इंस्पेक्टर बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि मारपीट की घटना नहीं हुई है। विधायक समर्थकों और टोल प्लाजा कर्मियों के बीच नोकझोंक हुई है। टोल पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। इस पूरे मामले की जांच डाफी चौकी इंचार्ज को सौंपी गई है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *