New Vande Bharat Express Know route. भारतीय रेलवे आज देश को कई सौगात देने वाला है. इसमें डीएफसी (डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर) से लेकर वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन शामिल हैं. नई वंदेभारत एक्सप्रेस दौड़ने के बाद देश में इनकी संख्या 50 से अधिक हो जाएगी. इसके साथ ही 4 वंदेभारत एक्सप्रेस के रूट में विस्तार किया जा रहा है, जिससे अधिक से अधिक लोग इस सुविधाजनक ट्रेन से सफर कर सकें.
भारतीय रेलवे के अनुसार मौजूदा समय पूर्वोत्तर के राज्यों को छोड़कर सभी जगह वंदेभारत ट्रेनों का संचालन शुरू हो चुका है. हालांकि पूर्वोत्तर में असम तक वंदेभारत पहुंच चुकी है. नई और विस्तार की जा रहीं वंदेभारत एक्सप्रेस किन रूटों पर चलेंगी, आइए जानें.
वंदेभारत एक्सप्रेस का पहले क्या था नाम और क्यों बदलना पड़ा, जानें इसकी चौंकाने वाली वजह
इन 10 रूटों पर चलेंगी वंदेभारत
पटना-लखनऊ-पटना: यह ट्रेन पटना से चलकर यह ट्रेन दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर, वाराणसी कैंट स्टेशन, अयोध्या धाम होते हुए लखनऊ पहुंचेगी.
लखनऊ-देहरादून-लखनऊ: यह वंदेभारत देहरादून से चलकर हरिद्वार, मुरादाबाद जं., बरेली जं. स्टेशनों पर रुकते हुए लखनऊ जं. पहुंचेगी.
रांची-वाराणसी-रांची: यह ट्रेन मुरी, बोकारो स्टील सिटी, राजबेरा, कोडरमा, गया, सासाराम, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन होते हुए वाराणसी पहुंचेगी.
खजुराहो- दिल्ली (निज़ामुद्दीन)-खजुराहो: यह ट्रेन छतरपुर, टिकमगढ़, ललितपुर, झांसी, ग्वालियर, धौलपुर, आगरा, पलवल होते हुए दिल्ली (निज़ामुद्दीन) पहुंचेगी.
पटना के-न्यू जलपाईगुड़ी: यह वंदेभारत किशनगंज, कटिहार, नवगछिया, खगड़िया, बेगूसराय, मोकामा और बख्तियारपुर रुकते हुए पटना पहुंचेगी.
इनके अलावा पुरी-विशाखापत्तनम, कलबुर्गी – सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु, अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल, सिकंदराबाद-विशाखापत्तनम, मैसूरु-डॉ एमजीआर सेंट्रल ( चेन्नई ) के बीच भी आज से नई वंदेभारत एक्सप्रेस चलेंगी.
प्रयागराज समेत इन शहरों तक वंदेभारत का होगा विस्तार
नई वंदेभारत ट्रेनों के संचालन के साथ चार वंदेभारत का विस्तार किया जा रहा है. इनमें अहमदाबाद-जामनगर वंदे भारत को द्वारका तक बढ़ाया जा रहा है. वहीं अजमेर- दिल्ली सराय रोहिल्ला वंदे भारत को विस्तार कर चंडीगढ़ तक बढ़ाया जा रहा है. गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत को प्रयागराज तक बढ़ाया जा रहा है, जो गोरखपुर, बस्ती, अयोध्या धाम, लखनऊ, रायबरेली होते हुए गोरखपुर पहुंचेगी.
.
Tags: Indian Railway news, Vande bharat, Vande Bharat Trains
FIRST PUBLISHED : March 12, 2024, 09:15 IST