Vande Bharat: इंदौर-भोपाल वंदे भारत को लेकर आया बड़ा अपडेट, यात्रियों की होगी बल्‍ले-बल्‍ले, जानें ताजा अपडेट

भोपाल. मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है. भारतीय रेलवे ने ट्रेन नंबर 20911 इंदौर-भोपाल वंदे भारत ट्रेन को अब नागपुर तक बढ़ा दिया है. इसका नया टाइम टेबल 9 अक्टूबर से लागू हो गया है. वंदे भारत ट्रेन आज से नागपुर तक जाएगी. रेलवे टाइम टेबल के मुताबिक, वंदे भारत इंदौर स्टेशन से सुबह 6.10 बजे प्रस्थान कर 7.00 बजे उज्जैन, 7.05 बजे उज्जैन से प्रस्थान कर 9.15 बजे भोपाल, 9.20 बजे भोपाल से प्रस्थान कर 10.45 बजे इटारसी, 10.50 बजे इटारसी से प्रस्थान कर 14.30 बजे नागपुर स्टेशन पहुंचेगी. इसी तरह गाड़ी संख्या 20912 नागपुर- इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस नागपुर स्टेशन से 15.20 बजे प्रस्थान कर, 19.00 बजे इटारसी, 19.05 बजे इटारसी से प्रस्थान कर 20.40 बजे भोपाल, 20.45 बजे भोपाल से प्रस्थान कर 22.50 बजे उज्जैन, 22.55 बजे उज्जैन से प्रस्थान कर, 23.45 बजे इंदौर स्टेशन पहुंचेगी.

बताया जाता है कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और इंदौर विधानसभा क्षेत्र-1 के प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय की अपील पर वंदे भारत को नागपुर तक बढ़ाया है. विजयवर्गीय ने रेल मंत्री वैष्णव से उस वक्त यह अपील की थी, जब वे दो दिन पहले इंदौर के लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन का दौरा कर रहे थे. इस दौरान वैष्णव ने बाणगंगा की तरफ रेलवे स्टेशन के निर्माण को मंजूरी भी दे दी. गौरतलब है कि, लंबे समय से यह मांग की जा रही थी कि इंदौर-भोपाल वंदे भारत ट्रेन को लंबी दूरी तक चलाया जाए.

उम्मीद से कम मिल रहे थे यात्री
चूंकि, इंदौर-भोपाल के बीच उतने यात्री यात्रा नहीं कर रहे थे, जितनी उम्मीद की जा रही थी. इसलिए ट्रेन को नागपुर, खजुराहो और ग्वालियर तक बढ़ाने की बात की जा रही थी. रेलवे को नागपुर तक बढ़ाने में ज्यादा यात्री मिलने की उम्मीद है. बताया जाता है कि दक्षिण भारत का नागपुर से सबसे ज्यादा संपर्क है. इंदौर-नागपुर के बीच ट्रैफिक भी बहुत है. दूसरी ओर, भोपाल से भी सैकड़ों लोग नागपुर की यात्रा करते हैं. अब नागपुर तक चलने से भोपाल, इंदौर, होशंगाबाद, उज्जैन और नागपुर के यात्रियों को फायदा होगा. वर्तमान में जितनी भी ट्रेनें इस रूट तक नागपुर तक जाती हैं. उनमें सीट नहीं मिल पाती.

Tags: Indian Railways, Vande Bharat Trains

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *