हाइलाइट्स
वेलेंटाइन डे के अवसर पर जीने मरने की कसमें खाने वाले प्रेमी जोड़े ने दी जान
परिवार वाले नहीं मानें तो दोनों ने सल्फास की 5-5 गोलियां खाकर अपनी जान दे दी
महोबा. उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में वेलेंटाइन डे के अवसर पर जीने मरने की कसमें खाने वाले प्रेमी जोड़े द्वारा जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने की बड़ी वारदात सामने आई है. युवक और किशोरी की मौत से दोनो परिवारों में कोहराम मच गया है. फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है.
बुन्देलखण्ड के महोबा में वेलेंटाइन डे पर ‘ हीर और रांझा’ की तरह युवा प्रेमी जोड़े ने एक साथ जीने मरने की कसमें खाते हुए मौत को गले लगा लिया. इंटर में पढ़ने वाली छात्रा सीमा का गांव के ही रहने वाले सुरेंद्र से कई वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों अलग अलग जाति से होने के चलते परिजन प्रेम में रोड़ा बने हुए थे. जिससे आहत प्रेमी जोड़े ने वैलेंटाइन डे पर एक साथ जीने मरने की कसमें खाकर अपनी प्रेम कहानी का नट कर दिया.
पूरा मामला महोबा जिले के चरख़ारी कोतवाली अन्तर्गत आने वाले ग्राम कनेरी का है, जहां के रहने वाले प्रेमी जोड़े सुरेंद्र व सीमा ने सल्फास की 5-5 गोलियां खाकर मौत को गले लगा लिया. मृतक सीमा के पिता ने बताया कि रात में खाना खाने के बाद सभी सो गए थे, मगर जब सुबह उठे तो देखा बेटी छत के ऊपर बेहोश पड़ी हुई थी. अस्पताल ले जाते हुए उसकी मौत हो गई. वहीं पड़ोस के ही रहने वाले युवक सुरेंद्र की चरखारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई.
प्रेमी सुरेंद्र के भाई ने बताया कि सुबह-सुबह भाई को उल्टी हुई थी, जिसे देखकर हम लोग अस्पताल ले आए थे, मगर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. महोबा जिला अस्पताल में तैनात डॉक्टर एहतेशाम ने बताया कि चरखारी से एक किशोरी सीमा को परिजनों द्वारा इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया था जहां उसकी मौत हो गई है. जबकि एक लड़के की चरखारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के दौरान मौत हो गई.
.
Tags: Mahoba news, UP latest news
FIRST PUBLISHED : February 14, 2024, 10:50 IST