नई दिल्ली :
इस वेलेंनटाइन डे पर अगर आप अपने लव ऑफ लाइफ को कोई स्मार्टफोन देने का प्लान बना रहे हैं, तो यहां आपके लिए खुशखबरी है. दरअसल Amazon India आपके लिए लेकर आया है Valentine Smartphone Store, जिसमें आप शानदार स्मार्टफोन और असेसरीज पर 40 परसेंट तक छूट पा सकते हैं. साथ ही अन्य मोबाइल फोन्स जैसे Samsung, OnePlus के महंगे हैंडसेट पर अच्छी डील पा सकते हैं. तो चलिए इन तमाम सारी डील्स और ऑफर्स के बारे में विस्तार से जानें…
1. iPhone 13
अगर आप इस वेलेंनटाइन पर iPhone 13 गिफ्च करने की सोच रहे हैं, तो आपको ये अमेजन के Valentine Days Store पर 50,999 रुपये की इफेक्टिव प्राइस में खरीदने का सुनहरा मौका मिल रहा है. बता दें कि इसमें आपको डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा.
2. Samsung Galaxy S24
आप Samsung Galaxy S24, जिसमें 8GB Ram और 512GB इंटरनल स्टोरेज के फीचर्स मिलेंगे. इसकी इफेक्टिव प्राइस आपको 84999 रुपये बताई गई है. जबिक इसकी असल कीमत 89,999 रुपये है. आगे और भी हैं.
3. OnePlus Nord CE 3 Lite
Valentine Smartphone Store पर OnePlus Nord CE 3 Lite 5G स्मार्टफोन को आप बस 18999 रुपये में घर ला सकते हो, वहीं OnePlus 12 और OnePlus 11R की कीमत 63,999 रुपये औऱ 38,999 रुपये लिस्टेड है.
4. Poco स्मार्टफोन सस्ते में लिस्टेड
Poco C51 और Poco C55 जैसे अन्य कई हैंडसेट आप बस 5999 रुपये और 7299 रुपये में खरीद सकते हैं. इस वेलेंटाइन डे सेल पर आप इन हैंडसेट की खरीद के साथ कई सारा पैसा बचा सकते हैं.
5. iQOO
iQOO के Z7s 5G और Z7 Pro 5G स्मार्टफोन भी काफी सस्ती कीमत में मिल रहे हैं. इनकी कीमत 15,999 रुपये और 22999 रुपये बताई जा रही है.
6. Nokia
नोकिया कंपनी के G42 5G भी इस वेलेंनटाइन डे पर काफी ज्यादा कम कीमत पर आप खरीद सकते हैं. बता दें कि इसकी इफेक्टिव प्राइस 12499 रुपये है.
7. Redmi
अमेजन पर Valentine Smartphone Store में Redmi 12 5G की कीमत 13,499 रुपये शानदार कीमत पर खरीद सकते हैं. बता दें कि इस स्मार्टफोन में आपको Snapdragon 4 Gen 2 का दमदार प्रोसेसर मिलेगा, साथ ही FHD+ 90Hz का रिफ्रेश रेट्स वाला डिस्प्ले मिलेगा. वहीं 5000mAh की प्रभावी बैटरी भी मिलेगी.