02

टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या बढ़ने लगी है. अलग-अलग जगह से आकर बाघ यहां ठिकाना बना रहे हैं. बेतला नेशनल पार्क में लोगों को बाघ देखने को भी मिल रहे हैं. डीएफओ प्रजेश कांत जैन ने बताया कि पार्क में लोगों को बाघ के अलावा मुख्य रूप से तेंदुआ, चीतल, हिरण, हाथी, मोर, बाइसन, हाइना समेत कई सारे जानवर देखने को मिलता है. पार्क में लोग हाथी, हिरण, मोर हिरण देख खूब रोमांचित होते है.