शुभम मरमट/उज्जैन. बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में कई ऐसे पार्क हैं, जिनमें बच्चों से लेकर बुजुर्ग अपने मन को शांत करने, ताजी हवा लेने और कुछ वक्त बिताने जाते हैं. कोई अकेले, कोई दोस्तों के साथ तो कोई परिवार के साथ जाकर वहां दुनिया की भाग दौड़ को छोड़कर कुछ पल शांति के बिताता है. वैसे अमूमन तो आपने सुना होगा कि पार्क में जाने के लिए कोई नियम नहीं होते, लेकिन उज्जैन के एक पार्क में जाने के लिए अब लोगों के आधार कार्ड अनिवार्य कर दिए हैं. जिसके पास आधार कार्ड नहीं होगा, उसे पार्क में एंट्री नहीं मिलेगी.
अब पार्क में आधार कार्ड चेक किए बिना किसी को जाने नहीं दिया जा रहा है. साथ ही 32 सीसीटीवी कैमरों की मदद से पार्क में आने वाले कपल पर नजर भी रखी जा रही है. पहले पार्क में आने वालों की संख्या 50 से 60 थी. जो अब घटकर 25 से 30 रह गई है.
घटकर आधी हो गई कपल की संख्या
चकोर पार्क में आदेशानुसार आगंतुकों के आधार नंबर रजिस्टर में एंट्री कर प्रवेश दिया जा रहा है. मोबाइल में आधार कार्ड भी मान्य है. आदेश से पहले रोजाना 60 से 70 कपल पार्क में आते थे, लेकिन अब 25-30 लोग ही आ रहे हैं. यहां 32 सीसीटीवी कैमरों की मदद से पार्क में आने वाले कपल पर नजर भी रखी जा रही है.
असामाजिक तत्वों की पहचान के लिए
महापौर मुकेश टटवाल ने कहा कि पार्क में आए दिन होने वाली घटनाओं से सबक लेते हुए आधार कार्ड से एंट्री को अनिवार्य किया गया है. असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने के लिए प्रवेश हेतु आधार कार्ड अनिवार्य किया जाना जरूरी है, जिससे बदमाशी करने वालों की शिनाख्त हो सके.
क्यों पार्क में आधार कार्ड हुआ जरूरी
दरअसल, शहर के मक्सी रोड स्थित नगर निगम का चकोर पार्क मौजूद है. यहां पर बड़ी संख्या में युवक और युवतियां घूमने आते हैं. वहीं परिवार के साथ फैमिली के लोग भी पार्क में घूमने के लिए आते हैं. प्रेमी जोड़ों को लेकर अक्सर विवाद देखने को मिलता है. ऐसा व्यवहार ना हो, इसलिए इस गार्डन में आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है.
.
Tags: Latest hindi news, Local18, Mp news, Ujjain news
FIRST PUBLISHED : February 3, 2024, 12:22 IST