Vaishno Devi Jammu Darshan: क्या आप काफी समय से वैष्णो देवी जाने का प्लान कर रहे हैं. लेकिन भीड़ देखकर हिम्मत नहीं कर पा रहे या आपको टिकट नहीं मिल रही तो यह खबर आपको खुश कर देगी. जी हां, अब आप वैष्णो देवी में आसानी से दर्शन कर पाएंगे. फेस्टिव सीजन के दौरान हर साल वैष्णो देवी में भक्तों की संख्या में गिरावट आ जाती है. इस बार भी दिवाली के नजदीक आने पर यहां दर्शन करने वालों की संख्या में कमी आई है.
15 से 20 हजार पर रह गई संख्या
अक्टूबर में भक्तों की संख्या 45 से 50 हजार रोजाना थी. जो नवंबर में घटकर 15 से 20 हजार पर रह गई है. इस बार यात्रा के दौरान भक्तों को काफी सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं. श्रद्धालुओं की संख्या कम होने से आरएफआईडी यात्रा कार्ड भी बिना इंतजार किये मिल रहे हैं. भैरव घाटी जाने वाले भक्त भी रोपवे पर बिना वेटिंग के दर्शन करने पहुंच रहे हैं.
केबल कार सर्विस भी आसानी से मिल रही
इस समय वैष्णो देवी, कटरा के दरबार में मौसम भी एकदम सुहाना बना हुआ है. भक्तों की संख्या कम होने से मां वैष्णो देवी मार्ग पर चलने वाली बैटरी सर्विस और रोपवे केबल कार सर्विस भी आसानी से मिल रही हैं. आधार शिविर कटरा में प्रमुख मंदिरों में दीपावली से पहले साफ-सफाई चल रही है. जानकारों का कहना है कि दीपावली समेत दूसरे त्योहार नजदीक आने से हर साल मां वैष्णो देवी की यात्रा करने वाले श्रद्धालु कम हो जाते हैं.
पिछले दो दिनों का आंकड़ा देखें तो यात्रियों की संख्या में 50 परसेंट से भी ज्यादा की कमी आई है. 1 नवंबर को केवल 15300 भक्तों ने मां वैष्णो देवी के दर्शन किए. वहीं 2 नवंबर का आंकड़ा भी कमोबेश यही रहा.