Uttarkashi Tunnel Rescue LIVE: बस 12 कदम दूर और फिर मिलेगी खुशखबरी! रेस्क्यू ऑपरेशन में अब आई यह बाधा

अधिक पढ़ें

Uttarkashi Tunnel Rescue Live: उत्तरकाशी सुरंग में राहत बचाव कार्य अभियान का आज 12वां दिन है. अब सिर्फ 10-12 मीटर पाइप और ड्रिल किया जाना है. खबर है कि 4 से 5 लेवल लोहे का सरिया ओर स्टील ने रेस्क्यू ऑपरेशन में बाधा पहुंचाई है.

800mm वाली पाइप के अंदर NHIDCL और NDRF के जवान अंदर गए हैं. और हाइड्रोलिक कटर की मदद से इस लोहे को काटने की कोशिश की जा रही है. NDRF के जवानों ने पाइप के भीतर जाकर मलबे की वीडियो रिकार्डिंग भी की है. बीच में आए लोहे के ना कट पाने की वजह से देरी है रही है. इन 41 मजदूरों के बाहर निकलने पर तीन स्तर पर शारीरिक जांच होगी.  पैरामेडिक, CMO और चिन्याली सौड के अस्पताल में जांच होगी.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *