Uttarkashi Tunnel Rescue: पीएम मोदी ने सीएम धामी को लगाया फोन, सिलक्यारा में शुरू हुई बारिश, अब लगेगा इतना वक्त

Uttarkashi Tunnel Rescue: उत्तरकाशी की सुरंग में रेट माइनिंग के जरिए बचाव कार्य ने पकड़ी तेजी, पीएम मोदी ने फोन पर ली रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी

News Nation Bureau | Edited By : Dheeraj Sharma | Updated on: 28 Nov 2023, 12:19:02 PM
Uttarkashi Tunnel Rescue Operation Update

Uttarkashi Tunnel Rescue Operation Update (Photo Credit: File)

highlights

  • उत्तरकाशी की सुरंग में चल रहे बचाव कार्य में आई तेजी
  • पीएम मोदी फोन पर ली सीएम धामी से रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी
  • सभी मजदूरों को तुरंत ले जाया जाएगा अस्पताल

New Delhi:  

Uttarkashi Tunnel Rescue: पूरे देश की नजरें इन दिनो उत्तराखंड के उत्तरकाशी की सुरंग पर टिकी हुई हैं. क्योंकि यहां पर 41 जानें बीते 17 दिनों से जिंदगी से जंग लड़ रही हैं. लगातार इस सुरंग को लेकर अपडेट भी सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में एक बार फिर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात की है. उन्होंने फोन पर सुरंग को लेकर अब तक के ताजा हालातों के बारे में सवाल किए हैं. बताया जा रहा है कि सुरंग का मैनुअली काम तेजी से चल रहा है और मंगलवार को ही किसी भी वक्त मजदूरों को बाहर निकाला जा सकता है. 

हालांकि दूसरी तरफ मौसम का मार का भी खतरा मंडरा रहा है. सिलक्यारा में बारिश ने दस्तक दे दी है. वहीं ताजा अपडेट की बात करें तो मैनुअल खुदाई जारी है 5 फीट तक की खुदाई और बाकी बताई जा रही है. हो सकता है दोपहर तक मजदूरों को बाहर निकालने का काम शुरू हो जाए. 

यह भी पढ़ें – सुरंग से जल्द बाहर निकाले जाएंगे श्रमिक, मजदूरों के कपड़े और बैग तैयार रखने को कहा

पीएम जाना मजदूरों का हाल
पीएम मोदी ने फोन कर सीएम धामी से मजदूरों की स्थिति के बारे में जानकारी की. पीएम ने सुरंग में फंसे श्रमिकों के राहत और बचाव कार्य को लेकर भी हालात के बारे में सभी अपडेट लिए हैं. सीएम धामी ने उन्हें बताया कि मजदूरों की हालत पूरी तरह ठीक है और बचाव कार्य भी तेजी से चल रहा है. जल्द ही मजदूरों को बाहर निकाला जा सकता है. 

अस्पताल ले जाने की भी व्यवस्था शुरू
बता दें कि उत्तरकाशी में रेस्क्यू ऑपरेशन का अंतिम राउंड चल रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक मजदूरों के परिजनों के उनके कपड़े आदि जरूरी चीजों के साथ बैग तैयार रखने को कहा गया है. इसके साथ ही जिन मजदूरों की सेहत को लेकर कोई दिक्कत होगी उन्हें नजदीकी अस्पताल में भी ले जाया जाएगा. हालांकि प्राथमिक उपचार के लिए सभी मजदूरों को ले जाने की बात सामने आई है. इसको लेकर एंबुलेंस को भी तैयार रखने को कहा गया है. 

सीए धामी ने भी दी अपडेट
इससे पहले खुद सीएम पुष्कर धामी ने भी सोशल मीडिया के जरिए सुरंग में चल रहे बचाव कार्य को लेकर अपडेट शेयर की. उन्होंने बताया कि श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए 52 मीटर तक पाइप पुश किया जा चुका है. अब हम लक्ष्य से सिर्फ 5 मीटर दूर हैं. उन्होंने श्रमिकों का कुलक्षेम भी जाना और उनकी जरूरत की हर वस्तु उन्हें मुहैया कराने की बात भी कही.




First Published : 28 Nov 2023, 12:19:02 PM








Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *